सिवनी/केवलारी। आधार कार्ड बनवाने के लिए केवलारी में एक मात्र बनाए गए मटका मार्केट स्थान में लोगों की भीड़ लग रही है। अन्य स्थानों पर भी आधार कार्ड पंजीयन केंद्र बनाये जाने की मांग अब नागरिक कर रहे हैं। कभी सर्वर नहीं आने की बात कही जाती है तो कभी अन्य कारण। दूरदराज से आने वालों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वही केवलारी के किसान व आसपास के दूर-दराज के गांव से आने वाले किसानों ने अपनी पीड़ा में बताया कि उन्हें सोसाइटी में जब अनाज बेचना होता है या पंजीयन कराना होता है ऐसे कार्यों के लिए आधार के नंबर की आवश्यकता होती है और मोबाइल में ओटीपी भी आता है वही आधार का काम नहीं होने से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को उठाना पड़ रहा है।
अधिकांश लोगों का कहना है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए जाओ तो वहां सर्वर नहीं आने की समस्या कही जाती है। वहां पर इंतजार करने के बाद भी आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। यहां प्रतिदिन 25 आधार कार्ड का काम किया जाता है।
आधार कार्ड बनवाने और पुराने आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए केवलारी स्थित आधार कार्ड केंद्रों पर लोगों की भीड़ लग रही है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी सहमे हुए हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।