सिवनी। जिले की जीवनदायिनी मां वैनगंगा नदी के पावन घाट लखनवाड़ा में प्रतिवर्ष 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। इस वर्ष भी महाआरती, दीपदान व भंडारे के साथ चुनरी भेंट का कार्यक्रम भी रखा गया है।
कार्यक्रम को और भव्य रूप प्रदान करने के लिए इस वर्ष नगर की सभी सामाजिक व धार्मिक महिला संगठनों के नेतृत्व में मठ मंदिर प्रांगण से विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी जो गणेश मंदिर, शनि मंदिर होते हुए लखनवाड़ा पहुंचेगी जहां चुनरी मां वैनगंगा को भेंट की जाएगी।
विगत दिनों आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान करने की दृष्टि से बैठकों का आयोजन किया गया जहां मठ मंदिर प्रांगण में हुई बैठक में विभिन्न निर्णय लिए गए जहां सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महाकाल के दरबार से चुनरी यात्रा निकाली जाएगी।
इस दौरान बैठक में सदन कश्यप, संतोष अग्रवाल होटल बाहुबली, संतोष नगपुरे, घनश्याम सनोडिया, संजय शर्मा, लक्ष्मी कश्यप, कपिल पांडे, मुनिया टांक, अनिल कश्यप, मनीष बघेल, सुनील कश्यप, देवेंद्र डहेरिया, बंटी डहेरिया, कपिल सनोडिया, दीपक मेंहदीरत्ता, अंचल चौरसिया, पापे चौरसिया, अतुल मिश्रा व विपिन शर्मा सहित बड़ी संख्या में जागरूक नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को व्यापक स्वरूप देने की दृष्टि से सूर्य मंदिर प्रांगण में महिला समितियों की बैठक आयोजित की गई जहां सभी संगठनों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए सहमति प्रदान कर दी है। इस बैठक में गूंज संस्था, महिला पतंजलि, जनसमस्या निवारण संस्था, शनि मंदिर समिति, पटवा समाज, सूर्य मंदिर समिति, जिला ब्राम्हण समाज व शक्ति जागृति महिला संगठन की सदस्य उपस्थित रही।
महिला संगठनों की बैठक में अम्रता बेदी, नीतू दुबे, अम्रता दुबे , रुक्मिणी सनोडिया, श्वेता मिश्रा,कीर्ति सनोडिया, रेनु अग्रवाल, गौरा बाई यादव, रजनी साहू, आशा साहू, रंजीता शिववंशी, वर्षा नामदेव, रानू धुर्वे, आरती झझाड़, दुर्गा गोखे, माया परतेती, सुषमा, एकलता नामदेव, लोकू बाई, मनीषा मेश्राम, , सहित बड़ी संख्या में महिला संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।