सिवनी। प्रत्यक्षदर्शियों (कार में बैठे दोस्तो) के बताये अनुसार सिवनी से विवाह समारोह से लौट रहे नागपुर निवासी, कार क्रमांक MH-31-SR-6744 कुरई से लगभग 03 किलोमीटर दूर, कुरई घाटी के पास रात 1 बजे सड़क किनारे खड़े ट्रक से कार टकरा गई।
कार के ट्रक से टकराने के बाद, गाड़ी का गेट खुल गया, और गेट के पास बैठा युवक राजेश सेन उम्र लगभग 37 वर्ष, नागपुर निवासी, ओवरब्रिज के दोनों 4 लेन रोड के बीच बने गेप से सीधे नीचे गिर गया, जहाँ उसकी एक्सीडेंट में युवक की मृत्यु हो गयी। युवक सेलून का कार्य करता करता था।
घटना की सूचना मिलते ही, कुरई 108 एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंच गई। किसी को खबर नही थी कि युवक मृत है या घायल, सबसे बड़ी जदोजहद थी युवक को ओवरब्रिज से ऊपर लाने की, क्योंकि वहाँ तक जाने के लिए बफर जोन पेंच पार्क एरिया जंगल से होकर जाना होता, जो कि पैदल ही लगभग 2 किलोमीटर का सफर था वह भी वन विभाग की अनुमति के जां नही सकते थे, वन विभाग का दस्ता भी फ़ौरन आ गया और युवक की जान बचाने के लिए 108 टीम ओर वन विभाग की टीम ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे, लेकिन युवक की मृत्यु हो चुकी थी ,रात्रि 01 बजे की घटना, बर्फीली ठंड होने के बाद भी
108 एम्बुलेंस टीम विजय चंद्रवंशी , मुन्ना चंदेल और वन विभाग की टीम ने सराहनीय कार्य किया। क्योंकि रात्रि 01 बजे से 04 बजे तक युवक को बचाने के लिए पूरी जी जान लगा दिए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।