सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर सुदुर आदिवासी अंचल बारगी बांध पीड़ित डूब क्षेत्र के 22 ग्रामो का सेंटर ग्राम झिंझरई में 2 मई 2011 से सरकारी धान गेंहू खरीदी केंद्र अबाध रूप से संचालित है वही बिगत तीन बर्षों से खाद बीज बितरण केंद्र का संचालन हो रहा है वही किसानों को परमिट,के सी सी ,अन्य लोन लेने केदारपुर जाना पड़ता है किसानों की मांग है झिंझरई में सहकारी सोसायटी साख समिति का गठन किया जावे ओर इसका सीमांकन कर प्रस्ताव केदारपुर के प्रबंधक जिला मुख्यकरपालन अधिकारी सहकारिता ओर कृषि कल्याण विभाग को बर्षों पूर्व भेज चुके है परंतु सहकारिता विभाग और कृषि विभाग की उदासीनता से अभी तक साख समिति का गठन नही हुआ जबकि केदारपुर का परिक्षेत्र बहुत बड़ा है ठीक से कम नही हो पाता वही झिंझरई खरीदी केंद्र की क्षमता के अनुसार किसानों को साख समिति बनाकर सभी सुबिधा मिलना मौलिक अधिकार है भारतीय सम्बिधान के अनुच्छेद 21 के अनुसार भी आज ग्रामीणों ने आम सभा की बैठक कर पुनः जिला के सम्बेदन शील कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग जी से निवेदन पत्र भेजा कि तत्काल किसान हित मे झिंझरई में साख समिति का गठन करने समस्त आदेश निर्देश सम्बंधित को दिए जाएं किसान ग्रामीण जनप्रतिनिधि सरपंच झिंझरई श्रीमती बिद्या बरकड़े, जनपद सदस्य श्रीमती सोमती कुमरे, खूबचंद,पंचम लाल, सोहन सिंह, सुमन पटेल, तितो बाई, लता बिसकर्मा, माया बाई, उमेश्वरी, दीपिका पटेल, गायत्री पटेल,चम्पा, सुखिया, सरिता, लक्ष्मी, गंगोत्री, प्रिया, सरला, रुक्मणि, अनिता, मानवती, शंकरी, पूनम, चदरवती, रेवली, उमेश, राजेन्द्र सिंह , बलराम सिह, मूलचंद, गणेश ओर सभी क्षेत्रीय किसान की मांग की है।
