Breaking
10 Nov 2025, Mon

कलेक्टर डॉ फटिंग की अध्यक्षता में जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न

सिवनी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में  शनिवार 20 नवम्बर को शासकीय महाविद्यालय सिवनी सभाकक्ष में जनभागीदारी समिति बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन के साथ ही समिति की आय-व्यय का अवलोकन किया। उन्होंने महाविद्यालय में पदस्थ शिक्षकों एवं दर्ज विद्यार्थियों की संख्या का अवलोकन कर नवीन शिक्षा नीति के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बढे हुए विद्यार्थियों के अनुपात  में नए जनभागीदारी शिक्षकों की भर्ती करने के निर्देश दिये।इसके साथ ही कलेक्टर डॉ फटिंग ने महाविद्यालय में प्रारंभ हुए नवीन पाठ्यक्रमों की पुस्तकों सहित अन्य जरूरी संसाधन क्रय करने के प्रस्तावों सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा कर अनुमोदन दिये। 
कलेक्टर डॉ फटिंग ने महाविद्यालय परिसर का भी निरीक्षण किया, उन्होंने लाइब्रेरी, डिजिटल क्लास रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

केंद्रीय विद्यालय लखनादौन की प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न

सिवनी 20 नवम्बर 21/ शनिवार 20 नवम्बर को कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने केंद्रीय विद्यालय लखनादौन पहुँचकर प्रबंधन समिति की बैठक ली। उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन करने के साथ ही शाला के उन्नयन के लिए प्रस्तावित परियोजनाओं तथा विकासकार्यो का अनुमोदन किया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *