सिवनी

बंजारी में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता कल

सिवनी। माँ बंजारी स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में ग्राम बंजारी में मड़ई के दिन 21 नवंबर को एक दिवसीय सीनियर एवं जूनियर वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर, बेस्ट केचर, आॅल राउंडर एवं सांत्वना पुरस्कार रखे गये हैं।
आयोजन समिति ने जानकारी दी है कि यह प्रतियोगिता स्व. अखिलेश अवस्थी, बालमुनी कुंजाम, अशोक सरयाम एवं सोहन लाल मरावी की स्मृति में आयोजित की गई है।

कबड्डी प्रतियोगिता दो वर्गों में होगी, जूनियर वर्ग टीम प्रवेश शुल्क 151 रूपये रखा गया है, इस वर्ग का प्रथम पुरस्कार 3100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 2100 रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 1400 रूपये रखा गया है। इसी तरह सीनियर वर्ग में प्रवेश शुल्क 401 रूपये रखा गया है। इसमें प्रथम पुरस्कार 15000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 10000 रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 7000 रूपये रखा गया है।
समिति के अध्यक्ष परसराम कुल्हाड़े, उपाध्यक्ष खेतुलाल जलथाप, करन मरकाम, सचिव दुर्गा प्रसाद तुरकर, राजेन्द्र कुंजाम, सह-सचिव राजेश मरकाम, संजू काकोड़िया, कोषाध्यक्ष महेन्द्र उईके, जाकिर खान आदि ने सभी कबड्डी प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है। समिति ने बताया कि जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों की आयु सीमा 18 वर्ष है। सभी खिलाड़ियों से अपना आधार कार्ड या अंक सूची अवश्य लाने की अपील की है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *