सिवनी। स्वर्गीय विनय सिंह ठाकुर की पुण्यतिथि में शुक्रवार 19 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर निशुल्क नेत्र शिविर सम्राट लॉन नगझर में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर श्रीमती शोभा रानी ठाकुर के सौजन्य से डॉ श्रीमती वंदना कमलेश बीएमओ गोपालगंज के मार्गदर्शन में एवं देवजी नेत्रालय जबलपुर के सहयोग से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें नेत्र चिकित्सक सहायक डॉ. अनिरुद्ध चंद्रवंशी एवं देवजी नेत्रालय की टीम द्वारा 83 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें 19 मरीजों को मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। मरीजों की निशुल्क ऑपरेशन के लिए देव जी नेत्रालय जबलपुर भेजा गया।
इस शिविर में आंखों के साथ के दांत एवं जनरल मरीजों का उपचार एवं दवाई वितरण डॉक्टर पारस ठाकुर एवं डॉक्टर श्रीमती नेहा ठाकुर द्वारा किया गया। जिसमें अमित मिश्रा, अमित मोदी, सुनील ठाकुर, मुकेश ठाकुर, लोकेश त्रिवेदी, शिव सेंगर, पंकज ठाकुर का विशेष योगदान रहा। आगामी भविष्य में भी चिकित्सा शिविर का आयोजन आपके द्वारा निरंतर जारी रहेगा।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।