सिवनी। दीपावली पर गुरूवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए तीन सड़क हादसों में तीन की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है। हादसों से हुई मौत से दीपावली की खुशी मातम में तब्दील हो गई।
पहला सड़क हादसा बरघाट थाना क्षेत्र के मूंडापार में हुआ, जहां दो बाइक वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई दूसरे घायल का उपचार जारी है। दूसरी घटना कोतवाली थाना अंतर्गत शहर से लगे मरझोर क्षेत्र की है, जहां तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से सेवानिवृत्त एक शिक्षक की मौत हो गई।जबकि घायल बाइक सवार युवक घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरी घटना बंडोल थाना क्षेत्र की है, जहा दो बाइक वाहनों की टक्कर में बाइक सवार पिता की मौके पर मौत हो गई जबकि घायल बेटी सहित अन्य दो युवकों का उपचार जारी है।
मूंडापार में दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरा गंभीर
बरघाट थाना अंतर्गत मूंडापार में 4 नवंबर गुरूवार दोपहर करीब 12 बजे दो बाइक वाहनों की आमने-सामने से सीधी टक्कर हो गई।हादसे में एक व्यक्ति अभिषेक पुत्र भुवनेश्वर देशमुख (25) बम्हनी निवासी की उपचार के दौरान मौत हो गई।जबकि दूसरे बाइक वाहन क्र. एमपी 20 एमए 4820 प्लेटिना में सवार महेंद्र पुत्र खुमान सिंह उइके मोहगांव निवासी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरघाट थाने में पदस्थ एएसआई जय चौहान ने बताया कि सिवनी रोड स्थित पेट्रोल पंप में कार्यरत बम्हनी बरघाट निवासी अभिषेक दीपावली के दिन घर से पेट्रोल पंप जा रहा था। इसी दरम्यान सिवनी से बरघाट आ रहे दूसरे बाइक सवार ने अभिषेक को टक्कर मार दी, जिससे गंभीर रूप से घायल अभिषेक ने उपचार के दौरान दमतोड़ दिया।पीएम के बाद मृतक का शव स्वजनों को सौंप दिया गया है।
दो बाइक वाहनों की टक्कर में एक मौत, तीन घायल
दीपावली के दिन बंडोल बाजार से लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों ने भीमगढ़ जा रहे एक अन्य बाइक सवार को टक्कर मार दी। गुरूवार शाम करीब 7.30 बजे बंडोल दुग्घशीत केंद्र के पास हुए सड़क हादसे में एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य तीन घायल है। घायलों में एक 9 साल की मासूम बच्ची भी शामिल है।मृतक राजगिरी पुत्र महादेव गिरी गोस्वामी (35) छिंदवाड़ा जिले के गांव समसवाड़ा थाना चौरई का निवासी है।
बंडोल थाना प्रभारी पीएल देशमुख ने बताया कि 4 नवंबर गुरूवार शाम करीब 4 बजे छिंदवाड़ा के समसवाड़ा गांव निवासी राजगिरी गोस्वामी (35) अपनी 9 साल की बेटी रक्षा उर्फ नंदिनी गिरी गोस्वामी को साथ लेकर बाइक वाहन क्र. एमपी 28 एमडब्ल्यू 1830 से छपारा थाना क्षेत्र के भीमगढ़ गांव जाने निकला था। बंडोल पहुंचने पर रंगोली बेचकर बिना नंबर के नये बाइक वाहन में सवार होकर तीन युवक बंडोल बाजार से कान्हीवाड़ा लौट रहे थे।इसी दरम्यान गलत दिशा से जा रहे बाइक सवार युवक की टक्कर सामने से आ रहे बाइक सवार राजगिरी गोस्वामी से हो गई।हादसे में आंख में गहरी चोट लगने व ज्यादा खून बह जाने के कारण राजगिरी गोस्वामी की मौके पर मौत हो गई। जबकि बेटी नंदनी गिरी घायल है।दूसरे बाइक वाहन में सवार विक्की पुत्र जितेंद्र सरिये (19) तहसीलटोला कान्हीवाड़ा व प्रकाश पुत्र शिवकुमार उइके (17) खैरीरोड कन्या मिडिल स्कूल के पास कान्हीवाड़ा को गंभीर चोटें आई हैं।प्रकाश के सिर व आंख में चोट आई है जबकि विक्की के सिर में गहरी चोट लगी है, तीसरे युवक को मामूली चोट आई है।बच्ची सहित अन्य दो घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में जारी है।
थाना प्रभारी देशमुख ने बताया कि पुलिस ने घटना पर धारा 379, 337, 304 ए, 184, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज मामले को जांच में लिया।पंचनामा कार्रवाई के बाद शुक्रवार को मृतक के शव का पोस्ट मार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गय है।प्रकरण में विस्तृत जांच की जा रही है।
कोतवाली थाने अंतर्गत मरझोर पैराडाइस लान के पास तेज रफ्तार बाइक वाहन की चपेट में आने से सड़क पर पैदल चल रहे एक सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मरझोर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक भगवत प्रसाद सनोडिया दीपावली के दिन गुरूवार दोपहर कहीं जा रहे थे।इसी दरम्यान तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार युवक अरविंद ब्रम्हे ने सड़क पर चल रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गई। पीएम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज मामले को जांच में ले लिया है।बुजुर्ग की मौत से परिवार में मातम छा गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।