सिवनी स्वास्थ्य

जिला अस्पताल में 3 दिन से बायोकेमिस्ट्री मशीन ठप, जांच प्रभावित

सिवनी। इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय सिवनी में पिछले 3 दिनों से बायोकेमेस्ट्री मशीन ठप पड़ी है, जिसके कारण एलएफटी, केएफटी, शुगर, लिपिड प्रोफाइल आदि की जांच पूरी तरह से बंद हो गई है। मरीज को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

400 बिस्तर वाले जिला अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 800 से 1000 मरीज जांच कराने पहुंचते हैं इनमें से अधिकांश मरीजों की ब्लड जांच समेत एलएफटी, केएफटी, शुगर, लिपिड प्रोफाइल आदि की जांच होना अति आवश्यक होता है। ऐसे में पिछले 3 दिनों से शुक्रवार से जिला चिकित्सालय के पैथोलॉजी कक्ष में लगी बायोकेमिस्ट्री मशीन बंद पड़ी है। जिसके कारण मरीजों की आवश्यक जांच रिपोर्ट नहीं हो पा रही है। जांच के अभाव में उपचार भी समय पर नहीं हो रहा है। इसके साथ ही मरीजों को प्राइवेट अस्पताल व अन्य निजी पैथोलॉजी में जांच कराने मजबूर होना पड़ रहा है।

मरीजों ने मांग की है कि इतने बड़े जिला अस्पताल में दो मशीन की व्यवस्थाएं की जाएं जिससे एक मशीन बिगड़ जाए तो दूसरी मशीन से मरीजों के बेहतर उपचार के लिए डॉक्टरों द्वारा लिखे गए विभिन्न जांच समय पर हो सके। इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. वीके नावकर ने बताया कि मैं अभी मीटिंग पर हूं, अभी जानकारी ले लेता हूं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *