सिवनी। नगर के बारापत्थर क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। रात में लगी आग से रात्रि कालीन ड्यूटी में मौजूद गार्ड ने अपनी सजगता व तत्परता के चलते आग पर काबू पा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के बारापत्थर क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में गत रात्रि लगभग 1 बजे बिजली बोर्ड में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही बड़ी तेजी से वहां धुआं निकला और धुआं कमरे में फैल गया। बैंक में लगे फायर अलार्म सिस्टम के पास धुआं एकत्रित होते ही एक और जहां फायर अलार्म बजा वही ड्यूटी पर तैनात बैंक के गार्ड जवानों ने इसकी सूचना तत्काल शाखा प्रबंधक को दी। जहां तत्काल आग पर काबू पाया गया व दूसरे दिन सुधर किया गया। वहीं
मंगलवार को दोपहर जिस बिजली बोर्ड में आग लगी थी तथा फायर अलार्म आदि उपकरणों को और दुरुस्त किया गया।
इस मामले में भारतीय स्टेट बैंक बारापत्थर शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक सुदीप मुसरे ने बताया कि लगभग 3 दिन पहले बैंक के अंदर के कमरे में लगे बिजली बोर्ड में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी, जहां सुरक्षा गार्ड से सूचना मिलते ही आग पर काबू पाया गया। मंगलवार को सभी उपकरण और अच्छी तरह से दुरुस्त कर दिए गए हैं वहीं इस मामले में शाखा प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक की गाइड लाइन के हिसाब से सुरक्षा मानक हिसाब से यहां पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा गार्ड हैं। व पुलिस हॉटलाइन फायर अलार्म आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह से दुरुस्त हैं। आग सिर्फ बिजली के एक छोटे से बोर्ड में लगी थी जिससे धुआं तेजी से निकला। सिर्फ बोर्ड ही जला था। समय रहते तत्काल आग पर काबू पा लिया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।