सिवनी। संयुक्त किसान मोर्चा जिला इकाई सिवनीने मंगलवार को मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर स्थानीय अांबेडकर प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति को केंद्रीय ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने के साथ सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच व तीन किसान विरोधी काले कानून रद्द किए जाने, न्यूनतम समर्थन मूल्य गैरंटी कानून बनाए जाने की मांग का ज्ञापन सौंपा।
संयुक्त किसान मोर्चा के राजेश पटेल ने बताया लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर जो गाड़ी से किसानों व आंदोलन कवर कर रहे एक पत्रकार साथी को षड्यंत्र पूर्वक कुचला गया। इससे चार किसान सहित एक पत्रकार की हत्या हो गई। वही दर्जनों आज भी स्वास्थ लाभ में है। बाबजूद केंद्र सरकार द्वारा उक्त घटना के पूर्व कई बार संवैधानिक पद में रहते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा द्वारा अपने पूर्व के आपराधिक जीवन का हवाला देकर हिंसा भड़काने धमकी भरे बयान जान बूझकर दिए गए जो इंटरनेट मीडिया में आज भी शेयर किए जा रहे है। अभी तक बर्खास्त नहीं किया गया है जिससे किसानों व पत्रकार की हत्या के आरोपी बेटे आशीष मिश्रा व उसके साथियों पर चल रही निष्पक्ष जांच की उम्मीद करना बैमानी है।
धरना प्रदर्शन आंदोलन में प्रमुख रूप से राजेन्द्र जयसवाल, डीडी वासनिक, पीआर इनवाती, अली एमआर, सलाम कुरैशी, अहमद सईद कुरैशी, ओप्रकाश बुरडे, अशोक साहू, किरण प्रकाश, किसान संघर्ष समिति के रामकुमार सनोडिया, राहुल वासनिक आदि मौजूद रहे।




— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।