Breaking
12 Nov 2025, Wed

लेडीज क्लब के द्वारा करवा चौथ व्रत एवं थाली सजाओं प्रतियोगिता हुई आयोजित

सिवनी। करवाचौथ के उपलक्ष्य में विभिन्न आयोजन आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब के द्वारा करवा चौथ व्रत के उपलक्ष्य में सभी समाजिक बहिनों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन चौरसिया मंगल भवन में किया गया। जिसमें करवा चौथ की थाली सजाओ एवं करवा के साथ और कान्हा जी (लड्डूगोपाल) सजाओ प्रतियोगिता को मुख्य रूप से रखा। साथ ही पर्यावरण दिवस में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के 5 वर्ष से 9 वर्ष के प्रतिभागी में प्रथम शुभ, द्वितीय अर्निका, तृतीय खुशी चौरसिया एवं 10 वर्ष से 15 वर्ष के प्रतिभागी में प्रथम अपल, द्वितीय मुस्कान तृतीय तनु चौरसिया को घोषित कर पुरुस्कार दिया गया एवं भव्या, और अराध्या चौरसिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

अखिल भारतीय आर्दश चौरसिया महासभा दिल्ली, महिला प्रकोष्ठ की इकाई, समस्त आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब की शानदार पेशकश राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति सरिता विजय चौरसिया के मार्गदर्शन में चौरसिया नवरात्र उत्सव में आयोजित रास, गरबा(ऑनलाइन) प्रतियोगिता में सिवनी से श्रीमति चंचल श्रीमति आराधना, श्रीमति शिवानी, कु. अंबिका, कु. गाथा, कु.विधि, कु. अपल, कु. अनन्या चौरसिया प्रतिभागी रहीं।

इन प्रतिभागियों को आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब सिवनी की अध्यक्षा श्रीमति आनंदी राजेश चौरसिया के द्वारा प्रोत्साहन पुरुष्कर से पुरुष्कृत किया गया। साथ ही करवाचौथ की थाली सजाओ प्रतियोगिता की विजेता पूजा चौरसिया रहीं। कान्हा सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वर्षा चौरसिया, डूंडासिवनी द्वितीय स्थान कविता चौरसिया महावीर टाकीज, तृतीय स्थान प्रभा चौरसिया डूंडासिवनी ने प्राप्त किया। इन सभी प्रतिभागियों को आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब सिवनी की ओर से पुरुष्कृत किया गया।

कार्यक्रम में श्रीमति आनंदी राजेश चौरसिया ने समाज की महिलाओं से अपील किया है कि आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब की शानदार पेशकश करवा चौथ स्पेशल सजना है मुझे सजना के लिए सेल्फी प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेवें। कार्यक्रम में आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब की सह कोषाध्यक्ष श्रीमति निशा मनोज, सचिव श्रीमति माधुरी नंदकिशोर,सह सचिव श्रीमति वर्षा बसंत डायरेक्टर रेखा दिलीप चौरसिया एवं अध्यक्षा श्रीमति आनंदी राजेश चौरसिया उपस्थित रहीं। साथ ही सिवनी समाज की महिला संगठन की अध्यक्षा श्रीमति वैशाली सुधीर चौरसिया एवं समाज की सम्मानित महिलाएं भी कार्यक्रम में शामिल रही। आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब सिवनी आशा करती है की आगे भी इसी तरह समाज की महिलाएं, बच्चे, बेटियां आयोजनों में शामिल होकर समाज को गौरवान्वित करें।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *