क्राइम सिवनी

फिर पकड़ाया सिवनी में आईपीएल सट्टा, पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ मारपीट,,,

सिवनी। आईपीएल में कोलकाता नाइटराईडर्स व दिल्ली केपिटल के मैच के दौरान कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे।सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई कर सट्टा खिला रहे 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे से 4 लाख रुपये नकद के साथ अन्य सामग्री जब्त की गई है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नगर में बालाजी ट्रेडर्स की दुकान में कुछ लोग आईपीएल क्रिकेट में कोलकत्ता नाईटराईडर्स व दिल्ली केपिटल की टीमो के बीच चल रहा है। मोबाईल के माध्यम से ऑनलाईन बुकिंग कर आने-जाने वालो लोगो से मैच पर रूपये पैसो का दांव लगाने को बोल रहे है।इस पर एसडीओपी पारूल शर्मा ने थाना प्रभारी कोतवाली को पुलिस स्टाफ के साथ कार्रवाई करने के आदेश दिए।

थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में तत्काल थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर जबलपुर रोड के पास बालाजी ट्रेडर्स पर घेराबंदी कर दबिश दी। जहां पर कुछ लोग मोबाइल व टीवी के माध्यम से आनलाईन बुकिंग कर आईपीएल क्रिकेट मैच पर आंनलाईन बुकिंग कर सट्टा खिलाते मिले। आरोपित पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें पकड़ लिया गया।पकडे गए सभी आरोपितों के खिलाफ धारा 4(क) सट्टा एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों में सुभाष वार्ड निवासी शशांक अग्रवाल, काली चौक निवासी आदित्य जैन व याेगेश अग्रवाल शामिल हैं।इनके कब्जे से चार लाख रुपये नकद, एक क्राउन कंपनी की एलईडी टीवी, एक सेमसंग कंपनी का मोबाइल फोन, एक वन प्लस कंपनी का मोबाइल फोन जब्त किया है।

पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाला पुलिस गिरफ्त में

जिला अस्पताल के समीप पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपित को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया ि कि बुधवार रात कंट्रोल रूम के सामने स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ कुछ लोगों द्वारा विवाद करने की सुचना मिली थी।इस पर कोतवाली थाना की मोबाइल वाहन सभी चीता में लगे कर्मचारियो व अन्य पांइट में लगे कर्मचारियों को वायरलेस के माध्यम से सूचना दी गई।इधर थाना कोतवाली में पीडि़त मोहनलाल पुत्र डालंचद डहेरिया ने शिकायत में बताया कि जब वह ड्यूटी पर चैनात था एक लडका पल्सर गाडी से उतरकर उसके पास आकर मेरा बैच से नाम पढकर शराब पीने के लिए पैसो की मांग करते हुए गंदी गालिया देने व मना करने पर लात घूंसो से मारपीट करने की। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली सिवनी मे मामला पंजीबद्ध किया गया। वहीं एक आरोपित डूंडासिवनी निवासी आशीष प्रजापति को मौक से गिरफ्तार किया गया।दो अन्य आरोपित मौके से फरार हो गए।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *