सिवनी। बंडोल थाना अंतर्गत गांव बखारी में 8-9 अक्टूबर की रात को ज्वेलर्स विक्रेता अशोक साहू के घर पर चोरों ने धावा बोल 780 ग्राम सोने के जेवरात व नगद 4 लाख 49 हजार रुपए की चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है।
गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने चोरी की घटना व पकड़े गए आरोपियों का खुलासा किया।
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री पारुल शर्मा व थाना प्रभारी बंडोल को अलग अलग पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक ने आज बताया कि 8-9 अक्टूबर की दरमियानी रात को थाना बंडोल के गांव बखारी में अज्ञात चोरों ने अशोक साहू के घर धावा बोलकर 4 लाख 49 हजार रुपए नगद व 780 ग्राम सोने के जेवरात चोरी कर ले गए। जिसकी रिपोर्ट बंडोल थाना में दर्ज कराई गई थी। अशोक साहू द्वारा बताए गए चोरी के इस मामले में पुलिस तत्परता से अज्ञात चोरों चोरों की पतासाजी में जुड़ गई।
पुलिस थाना बल एवं अतिरिक्त बल के माध्यम से नाकाबंदी की गई व फॉरेंसिक टीम एवं साइबर टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया।
बंडोल थाना प्रभारी के नेतृत्व में दो अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों के द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों का संकलन कर घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया।
व अज्ञात आरोपियों की तलाश पतासाजी के लिए दोनों टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश देने निकल गई।
पतासाजी के दौरान 13 अक्टूबर को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति बस में बैठकर बखारी से सिवनी की तरफ आ रहा है जिसके पास बैग में कुछ भरा हुआ है। तथा व्यक्ति चोरी की घटना में आए व्यक्तियों के जैसा दिख रहा है। जिसकी सूचना पर पूर्व में रवाना की गई टीवी टीमों को सूचना देकर तत्काल वैनगंगा नदी के पुल के पास घेराबंदी की गई। व गांव बखारी की ओर से आ रही बस को वैनगंगा नदी के पास रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैठा मिला, जो पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर पुलिस को गुमराह करने लगा। संदिग्ध व्यक्ति को बस से उतारा गया और उसके कब्जे में रखे बैग की तलाशी ली गई। जिसमें बैग के अंदर 500 वा 2000 के कुछ नोट मिले।
संदेही एवं उसके पास मिले बैग को टीम द्वारा थाना लाकर बैग में रखे रुपए के संबंध में पूछताछ करने पर संदेही व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेंद्र धुर्वे बताया। जो 2 दिन पूर्व गांव बखारी में बाजार चौक के पास अपने साथियों के साथ मिलकर जबलपुर से बोलोरो एवं कार से आकर सामने के चैनल गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर अलमारी तोड़कर एवं तिजोरी के ताले खोलकर उसमें रखे नगदी रुपए एवं सोने चांदी के जेवरात चोरी करना तथा चोरी किए गए माल को जबलपुर में जाकर सभी साथियों के साथ बंटवारा करना बताया।
संदेही की निशानदेही पर तत्काल दो टीमों को जबलपुर, मंडला, डिंडोरी रवाना किया गया। जबलपुर में कलेक्ट्रेट गेट नंबर 2 के पास चाय नाश्ता की दुकान के बाजू में पांच-छह लोग खड़े दिखाई दिए जिन्हें देखकर संदेही द्वारा बताया गया कि यह सभी मेरे साथी चोरी की वारदात में शामिल थे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं प्रथक प्रथक पूछताछ की गई।
पूछताछ में उक्त आरोपी द्वारा चोरी की वारदात में जाना एवं नकदी रुपए आपस में बांटना सोने के जेवरात को व्यापारी गोलू शराफ़ नवदीप ज्वेलर्स जबलपुर वाले को बेचकर 23 लाख रुपए लेकर आपस में बांटना बताया।
आरोपियों के द्वारा चोरी की वारदात के लिए तीन अलग-अलग कार का उपयोग किया गया। जिन्हें पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से जप्त किया गया है।
जिसमें एक बोलेरो वाहन एवं दो छोटी कार शामिल है।
आरोपी धर्मेंद्र निवासी भीमपार से 2 लाख 63 हजार रुपए नगद व 1 मोबाइल फोन पुलिस ने जप्त किया।
वहीं आरोपी अमित सिंह निवासी जबलपुर से 5लाख 15 हजार रुपए नगद एवं एक टाटा कार एमपी 20 सीई 5494 जप्त की गई।
वही सिवनी के डूंडासिवनी निवासी आरोपी राधेश्याम से 30 हजार रुपए नगद एक मोबाइल फोन व आरोपी पवन सेन निवासी घमापुर जबलपुर से 2 लाख 53 हजार रुपये नगद एवं एक मोबाइल फोन, एक आरोपी सनी जोजक जबलपुर से 2 लाख 60 हजार रुपए नगद एवं एक मोबाइल फोन। आरोपी द्वारका निवासी जबलपुर से 2 लाख 60 हजार रुपए नगद एवं एक मोबाइल फोन।
आरोपी देवेंद्र पाठक निवासी हनुमानताल जबलपुर से 4 लाख 29 हजार नगद एक मोबाइल फोन व आरोपी राजेश कुमार चौधरी निवासी मुंगवानी रोड सिवनी हाल मुकाम विजयनगर जबलपुर से 7 लाख नगद व एक बोलेरो कार MP34 टी 1555 एवं एक मोबाइल फोन तथा फरार आरोपियों में राजेश भांगरे उर्फ खन्ना निवासी विजय नगर जबलपुर के घर के सामने से एक कार एमपी 20 केसी 0452 बरामद की गई।
11 लोगों ने मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया था, जिसमें आठ गिरफ्तार चोरों में धर्मेंद्र पिता सुखराम सैयाम निवासी भीमपुर थाना शहपुरा जिला डिंडोरी, अमित सिंह पिता ईश्वर सिंह सिकरवार (पूर्व सैनिक) निवासी सेल बिहार छापर गोरखपुर जबलपुर, राधेश्याम पिता ताराचंद टेम्भरे निवासी बरघाट हाल मुकाम डूडासिवनी सिवनी, पवन सेन पिता अंबिका प्रसाद निवासी घमापुर जबलपुर, सनी जोजक पिता पीपी जोजक निवासी गंगा मैया रांझी जबलपुर, द्वारका पिता लखन सिंह ठाकुर निवासी कटंगी नाका जबलपुर, देवेंद्र पिता रमेश पाठक निवासी प्रेम नगर हनुमानताल जबलपुर, राजेश पिता भागीरथ प्रसाद चौधरी (सहायक आबकारी अधिकारी जबलपुर) निवासी मुंगवानी रोड सिवनी हाल मुकाम जबलपुर शामिल हैं। जो यह आठ गिरफ्तार हुए हैं वहीं फरार आरोपियों में राजेश भांगरे उर्फ खन्ना निवासी विजय नगर जबलपुर, अरविंद निवासी उदयपुर जिला मंडला, गोलू और अनुरत्न पिता स्वर्गीय मनोहर सराफ निवासी कोतवाली जबलपुर, अज्ञात अरविंद का साथी निवासी उदयपुर जिला मंडला बताया जा रहा है।
वही जप्त संपत्ति में कुल राशि 27 लाख 55 हजार रुपए, एक बोलेरो वाहन कीमत 6 लाख, एक टाटा कारकीमत 5 लाख, एक i20 कार 8 लाख समेत कुल 46 लाख 55 हजार रुपए समेत कुल 46 लाख 55 हजार रुपए जप्त मशरूका।
वही चोरों को पकड़ने में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम में बंडोल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पीएल देशमुख, विष्णु वर्मा, महेश दुबे, बीएस प्रजापति, देवेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक योगेश राजपूत, अमर उइके, अभिराज सिंह ठाकुर, परवेज सिद्धकी, साइबर सेल से आरक्षक अजय बघेल, महिला आरक्षक पुष्पा बघेल, विनय चोरिया, थाना बंडोल से बृजेंद्र लोखंडे, विश्राम धुर्वे, दीपेश रघुवंशी, नीरज राजपूत, रूपेंद्र पाल, सुधीर डेहरिया, राजेश सैयाम, सतीश पाल, महिला आरक्षक मालती डेहरिया, कुसुमलता ढाकरिया, सैनिक रामसुख धुर्वे का योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।