क्राइम राजनीति सिवनी

23 दिन से चल रहा जैतपुरकला में आंदोलन आमरण अनशन

सिवनी। स्थानीय ज्वलंत जनसमस्याओं के साथ प्रादेशिक राष्ट्रीय मांगों को लेकर सिवनी से महज 12 किमी लखनवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम जैतपुरकला में विगत 23 दिनों से सँयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान मजदूरों का आंदोलन चल रहा है।       

देश की आजादी के 75 साल बाद आज भी रसूखदारों की दबंगता की पीड़ा ग्राम जैतपुरकला के नागरिकगण अहसास कर रहे है। जहाँ के सरपंच जो  भाजपा के दबंग नेता जो ग्रामवासियों के अनुसार आपराधिक प्रवत्ति के है।  जिनकी दबंगता के चलते ग्रामवासी अपनी जवान खोल नहीं पा रहे है।जहाँ अत्यंत खेद व निंदनीय यह है कि ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव को बार बार आग्रह के बाबजूद भी सार्वजनिक सभा मंच धरना स्थल के सामने अगल बगल की गंदगी आज तक नहीं हटाई गई और पँचायत के सचिव मुख्यालय से नदारत ही मिल रहे है। जिसे ग्रामीणजन भटकते भटकते नजर आ रहे।

आज धरना स्थल में सँयुक्त किसान मोर्चा के जिला पदाधिकारीयों की उपस्थिति में आंदोलन को उग्र किये जाने अहं प्रस्ताव पारित किए गए है।जिसमें प्रमुख रूप से 09 अक्टूबर 2021 को जंगल सत्याग्रह के शहीदों को उत्साह के साथ याद करते हुए जंगल  सत्याग्रह दिवस मनाया जाएगा। वही जिला प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि जिला प्रशासन के धरना आंदोलन के प्रति उदासीन रवैये को देखते हुए स्थानीय जिले की जनसमस्याओं पर  चल रहे धरने के दूसरे चरण को क्रमिक भूखहड़ताल में बदला जाएगा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *