सिवनी। रहवासी संघ अभिषेक कॉलोनी बरघाट नाका टैगोर वार्ड सिवनी में रविवार 10 अक्टूबर को रहवासी संघ की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें सर्वमतेन अध्यक्ष पद पर श्री सत्यनारायण अग्रवाल के नाम पर सभी ने हर्ष के साथ अपनी सहमति व्यक्त की।
इसके साथ ही अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष दीनदयाल सराठे, सचिव संतोष दुबे, सहसचिव शिवचरण नेताम , कोषाध्यक्ष मुन्नालाल चौधरी वही कार्यकारिणी सदस्य में अमित पारे, रमेश नारायण जायसवाल, सुरेश कुमार हरिन्द्रवार, धर्मचंद्र मर्सकोले, दीपक तिवारी का चयन किया गया।
इस मौके पर बैठक में बी. एस. राय, आर. एस. नामदेव, मंगल प्रसाद साहू, राज कुमार तेवतिया, आरएन जैसवाल, प्रवीण कठाले, एम.एन. हरिनखेड़े, एस.पी. हरिंद्रवार, ए.के. तिवारी, संतोष साहू, मयंक मडावी, श्यामलाल सोनी, यू.एस. हनवत, डीसी तुमड़ाम, पुरुषोत्तम सोनी, गणेश सिंगौर, सुरेंद्र पांडे, लोमन सिंह राहंगडाले भी उपस्थित थे। वही मीटिंग के दौरान ऑनलाइन मौजूदगी में देवेंद्र सिंह ठाकुर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।





— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

