Breaking
12 Nov 2025, Wed

सिवनी पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक जोगा, कहा पुलिस की छवि धूमिल न हो

सिवनी। पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर उमेश जोगा द्वारा शुक्रवार को जिला सिवनी का भ्रमण किया गया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक की उपस्थिति में कंट्रोल रूम सिवनी में अपराध समीक्षा हेतु बैठक ली गई जिसमें जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारी की उपस्थिती रही।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा अपराधों, मर्ग, स्थायी/गिरफ्तारी वारंट, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा की गई साथ ही लंबित अपराधों/मर्ग का त्वरित निकाल करने एवं स्थायी/गिरफ्तारी वारण्टों की अधिक से अधिक तामीली करने तथा महिला एवं मानव तस्करी के मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निकाल करने के निर्देश समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को दिए गए।

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा भू-माफिया, शराब माफिया, रेत माफिया, चिट फण्ड माफिया, मिलावटखोरों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने एवं जहरीली शराब, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं परिवहन, जुआं, सट्टा पर तत्काल कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए।

नवरात्रि, दशहरा एवं ईद मिलादुन्नबी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधिकारियों को कोविड-19 महामारी के गाइडलाइन का जनता से पालन सुनिश्चित कराते हुए शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को संपन्न कराने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों के रिकॉर्ड को दुरुस्त करने एवं थाना प्रभारियों को वीसीएनवी रजिस्टर में वार्षिक टीप लेख कर ग्राम में घटित समस्त गतिविधियां जैसे चोरी, लूट, नकबजनी सभी प्रकार के अपराध इत्यादि की वार्षिक जानकारी अंकित कर थाना प्रभारी हस्ताक्षर करें तथा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आसूचना संकलन को मजबूत करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा एक्सीडेंट के मामलों में वृद्धि को गंभीरता से लेते हुए एक्सीडेंट संबंधी घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शराब पीकर वाहन चलाने वाले, ओव्हर लोडेड वाहनों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये। साथ ही थाना क्षेत्र में चलने वाली सभी बसो, सवारी वाहनों में उनमें सवारी की क्षमता से अधिक सवारी बैठी होने पर उसे रोककर वैधानिक कार्यवाही करने पर जोर दिया।

जिले के समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों के आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं थाना क्षेत्र में सतत काननू व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया । थानों में प्राप्त शिकायतों पर दोंनो पक्षों को ध्यान में रखकर बिना भेदभाव के न्यायसंगत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकरण में समयानुसार निराकरण किया जावे जिससे पीड़ित को उचित न्याय हेतु परेशानियों का सामना न करना पड़े।

पुलिस महानिरीक्षक ने जिले में कार्यरत समस्त पुलिस अधिकारियो/ कर्मचारियों को जनता से विन्रम व्यवहार करने एवं उनके समस्याओं के निराकरण कर सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए । थाना प्रभारी एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध आम जनता द्वारा भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें प्राप्त होने पर संबंधित के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही सुनिशिचत की जावेगी । अतः उक्त प्रकार की गतिविधियों में संलिप्तता न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे ताकि पुलिस की छवि धूमिल न हो।

जिला मुख्यालय भ्रमण के दौरान जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी डूंडासिवनी, रक्षित निरीक्षक, मुख्य लिपिक, स्टेनों एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *