सिवनी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के सबंध में आगामी 12 नवंबर को कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा होना है। एनएएस परीक्षा जिला राज्य एवं देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सर्वे है। पूर्व सत्र 2017-18 में आयोजित एनएएस परीक्षा में सिवनी जिले की स्थिति संतोषजनक नहीं रही है। एनएएस परीक्षा की तैयार हेतु प्रैक्टिस प्रश्न पत्र राज्य स्तर से प्राप्त हो रहे है जिनके माध्यम से कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों की तैयारी कराई जायेगी। एनएएस परीक्षा की तैयारी हेतु और अधिक समय की आवश्यकता महसूस की जा रही है ताकि परीक्षा में विद्यार्थी उत्तम प्रदर्शन कर सकें। अत: 12 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों को दोपहर 12 से 2:30 बजे तक अतिरिक्त अध्यापन कराया जावे। रविवार को अध्यापन हेतु विषयों अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, हिंदी, सा.विज्ञान का चयन शाला स्तर पर किया जायेगा।
कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा – बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने महिला शिक्षकों के सीसीएल (चाइल्ड केयर लीव) रद्द कर दी है। अब यदि किसी भी शिक्षक को छुट्टी मिलेगी तो उसकी पदस्थापना भी परिवर्तित की जायेगी। यह ऐतिहासिक कदम शिक्षा विभाग द्वारा उठाया गया है जिला शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में सीसीएल के चौपट होती पढ़ाई को लेकर विगत कुछ माह पूर्व समाचार प्रकाशित किये गये थे इसके बाद विभाग ने सीसीएल को रद्द करने पर फैसला लिया है। लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त ने बताया कि महिला शिक्षक को सीसीएल नहीं दिया जायेगा। हॉ यदि किसी महिला शिक्षक का बच्चा दो वर्ष का है तो प्रमाणों के आधार पर उसकी सीसीएल पर विचार किया जायेगा। सीसीएल लेने वाली शिक्षक जब अवकाश अवधि पूरी करेगी तो उसकी पदस्थापना भी बदलेगी। जिला शिक्षा अधिकारी रवि सिंह बघेल ने बताया कि आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार जितनी भी महिला शिक्षक सीसीएल लेकर अवकाश पर है उन्हें शीघ्र पदांकित शालाओं में बुलाया जाये जो शिक्षक इस अवधि में स्कूल नहीं आयेगी तो उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

