सिवनी। अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के कार्यक्रम में बुधवार को कोरोना एवं अन्य बीमारियों से मृत हुए लोगो का ब्राम्हणो के द्वारा पूर्ण विधि-विधान से मोक्ष हेतु तर्पण और पित्र विसर्जन बैनगंगा नदी के तट पर लखनवाड़ा में सम्पन्न किया गया। उक्त कार्यक्रम की सभी समाज के लोगों ने प्रसंशा की है।
इस कार्यक्रम में ब्राम्हण एकता परिषद के पं. ताराचंद मिश्रा, पं. घनश्याम दुबे, पं. संजय मिश्रा, पं. बृजकिशोर शर्मा, पं. संतोष चौबे, पं. सुधीर तिवारी, पं प्रशांत तिवारी, पं. मनीष मिश्रा, पं. छुटटू महाराज, पं. श्याम सुंदर कार्येक्रम में शामिल रहे। जिन परिवारों ने यह दुःख देखा है, उन परिवारों के बंधुजन- परिजन ने शामिल होकर अपने परिजनों को पुष्पांजलि अर्पित किए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।