सिवनी। कान्हीवाड़ा में एक शराब दुकान में चोरी के मामले में पुलिस द्वारा की गई मारपीट के बाद वहां थाने में पदस्थ एक एएसआई व दो आरक्षक को पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने सस्पेंड कर दिया है।
कान्हीवाड़ा की अंग्रेजी शराब दुकान में 1 सप्ताह पहले हुई चोरी के मामले में दुकान के दो कर्मचारियों के साथ मारपीट पर 3 पुलिस कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिर गई है। एसपी कुमार प्रतीक के पास पहुंची शिकायत के बाद यह कार्यवाही की गई। एसपी ने कान्हीवाड़ा थाना में पदस्थ एएसआई रुपेश रांहगडाले और आरक्षके पराग रांहगडाले व पारस को निलंबित कर दिया है।
कान्हीवाड़ा शराब दुकान में 29 सितंबर की रात को चोरी हो गई थी। इस पर दुकान के गद्दीदार बुद्धन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की लगभग 40 हजार रुपए की शराब चोरी का जिक्र किया गया था। पुलिस ने दुकान के दो कर्मचारी विशाल गुप्ता और बजरंग को थाने लेकर गई।
इस मामले में विशाल ने एसपी को शिकायत कर बताया था कि 3 अक्टूबर को पुलिस थाने के एएसआई रूपेश रांहगडाले, पराग रांहगडाले व पारस तथा एक सैनिक ने उसके साथ जमकर मारपीट की है। वही चोरी की घटना के बाद वहां के कर्मचारी और ठेकेदार एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे हैं। दुकान के गद्दीदार बुद्धन का कहना है कि ठेकेदार ने उसे वेतन नहीं दिया है जबकि ठेकेदार राकेश साहू का कहना है कि बुद्धन ने उसे 2 माह का लेखा-जोखा नहीं दिया है। पुलिस का कहना है कि बुद्धन ने ही विशाल और बजरंग पर चोरी की शंका जाहिर की थी। हालांकि विशाल और बजरंग ने जिन लोगों के नाम बताए थे उसको लेकर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है।
फिलहाल इस मामले में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि 2 कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना हुई थी लेकिन उतनी नहीं थी जितना बताया जा रहा है। डॉक्टर रिपोर्ट में गंभीर चोटें नहीं बताई गई हैं। फिर भी इस मामले में 3 पुलिस कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

