सिवनी। विकासखंड लखनादौन अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल जोगीगुफा में शनिवार 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी के 151 वर्ष की स्मृति में स्कूल में उनके प्रिय भजन वैष्णव जनते ते ने कहिए, एकला चलो रे एकला चलो रे एवं रघुपति राघव राजा राम को गाकर उनका स्मरण किया गया। आज ही के दिन जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले हमारे भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का भी स्मरण किया गया। एवं देश के खुशहाल बनाने के लिए किसानों की उन्नति तथा अन्नदाता के प्रति सम्मान की शिक्षा विद्यार्थियों को दी गई।
विद्यालय में स्वच्छता का कार्य पूरे विद्यालय परिवार के द्वारा किया गया एवं बापू के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्वच्छता का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य श्याम नारायण चौधरी द्वारा गांधी जी के चित्र पर एवं शारदा प्रसाद डहेरिया अध्यापक द्वारा लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
इस कार्यक्रम में स्कूल के अतिथि शिक्षक त्रिलोकचंद चंद्रवंशी, सत्येंद्र कहार, नरेश अहिरवार, महेंद्र कुमार जमभारे एवं उत्कृष्ट विद्यालय लखनादौन के कक्षा 11वीं के छात्र नीरज नामदेव द्वारा स्मार्ट क्लास में गांधी जी के जीवन पर आधारित डिजिटल प्रस्तुतीकरण भी किया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।