देश मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

आजादी का अमृत महोत्सव : जिले में जन जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ

सिवनी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वावधान में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 02 अक्टूबर  से 14 नवम्बर 2021 तक ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अंतर्गत सिवनी जिले में जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ आज दिनांक 02/10/2021 को प्रातः 08ः00 बजे शासकीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस हायर सेकण्ड्री स्कूल सिवनी से प्रभात फेरी को हरी झण्डी दिखाकर किया गया।

प्रभात फेरी ने शहर के बाजार एवं घनी बस्तियों में भ्रमण किया। प्रभात फेरी में स्कूल में स्काउट गाईड और कक्षा 9वीं से 12वीं के चयनित छात्रों ने भाग लिया, जो  भ्रमण के दौरान बालिका शिक्षा, नशा मुक्ति एवं कन्या भ्रूण हत्या जैसे विषयों की तख्तियां लेकर इन्हीं विषयों से संबंधित नारे लगा रहें थे।  

स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान पी. के. शर्मा द्वारा बच्चों को आजादी के महत्व, और मौलिक कर्तव्य एवं अधिकारों के बारे में बताया गया। इसी प्रकार महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उन्होनें बच्चों से उनके आदर्शों का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। श्री सी. के. बारपेटे, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी द्वारा बच्चों को सत्य और अहिंसा के मार्ग में चलने हेतु कहा।

कार्यक्रम में सुश्री नेहा प्रजापति, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सिवनी, सुश्री सुनीता खण्डयात, अपर कलेक्टर, रवि बघेल जिला शिक्षा अधिकारी, वीरेश सिंह  बघेल, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग सिवनी, अंकुर मेश्राम, अनुविभागीय अधिकारी, पी.एन. वर्सेवा प्राचार्य, नेताजी सुभाषचंद्र बोस हायर सेकेंड्री स्कूल व अन्य शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को 300 एम.एल. की पानी की बॉटल, पारले-जी बिस्किट एवं मूंगदाल के पैकेट वितरित किए।

सिवनी जिले में ही इसी क्रम में मैराथन दौड़ का आयोजन स्टेडियम ग्राउड सिवनी में किया गया । मैराथन दौड़ को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाई। जिसमें श्री राजू पंद्रे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सिवनी उपस्थित रहें।  
इसी क्रम में कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु पीएलव्ही कपिल नारायण विश्वकर्मा ने बस स्टैण्ड सिवनी में जाकर विभिन्न बसों में स्टीकर चिपकायें। न्यायालय स्टॉफ में भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होनें अन्य शासकीय कार्यालय में स्टीकर चिपकाएं तथा बैनर बांधे।

इसी क्रम में एनसीसी एवं एनएसएस के विद्यार्थियों के सहयोग से  लखनादौन तहसील न्यायालय से प्रभात भेरी निकालकर शहर में भ्रमण किया था। रैली का शुभारंभ आशुतोष अग्रवाल, अपर जिला एवं न्यायाधीश/अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति, लखनादौन द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान तहसील न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थें। इसी प्रकार कार्यक्रम घंसौर में भी आयोजित किया गया। इन कार्यक्रमों में भी बच्चों के स्वलपाहार की व्यवस्था की गई।
इसी क्रम में एनसीसी एवं अन्य विद्यार्थियों के सहयोग से शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय, ग्राम खैरापलारी से प्रभात भेरी निकालकर शहर में भ्रमण किया था। रैली का शुभारंभ स्कूल प्राचार्य शिवकुमार साहू एवं श्रीमती दीपिका ठाकुर, जिला विधिक सहायता  अधिकारी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थें। इस कार्यक्रम में भी बच्चों के स्वलपाहार की व्यवस्था की गई।  

इसी कड़ी में दिनांक 02/10/2021 को दोपहर 12 बजे से जिला न्यायालय परिसर के वी.सी. रुम में ‘‘मध्यस्थता जागकता कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमान पी. के. शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में श्रीमान पी. के. शर्मा ने अपने उद्बोद्धन में मध्यस्थता योजना के संबंध में जानकारी प्रदान की गई कि किस प्रकार मध्यस्थता योजना न्यायिक प्रक्रिया को सरल बनाती है। मध्यस्थता के द्वारा अधिक से अधिक न्यायालय में लंबित प्रकरण को समाप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में श्री रामब्रश यादव, विशेष न्यायाधीश, एट्रोसिटीज, सिवनी, श्री संदीप कुमार श्रीवास्तव, तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, श्रीमती सुचिता श्रीवास्तव, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, सिवनी, डॉ श्रीमती संगीता  प्रितेश बर्वे, रजिस्टार/न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी, श्री गोपाल नंदन पाल, न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी, सुश्री नेहा प्रजापति, न्यायिक मजिस्ट्रेट, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रवि गोल्हानी, उपाध्यक्ष सुनील पाण्डेय, अन्य अधिवक्तागण तथा विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
साथ ही ’’आजादी के अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम का शुभारंभ नई दिल्ली से माननीय महामहिम राष्टपति महोदय द्वारा किया गया। जिसका प्रसारण शहर के विभिन्न स्थानों पर एल.ई.डी.टी.वी के माध्यम से किया गया। ग्राम पंचायतों में भी प्रत्येक ग्रामसभा में उसका प्रसारण करने के निर्देश दिये थे। ग्राम पंचायतों ने भी इस कार्यक्रम का सजीव प्रसार किया हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *