सिवनी/छपारा। जनपद पंचायत छपारा के ग्राम पंचायत खैरी में सड़क के किनारे नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है। नाली निर्माण कार्य में नाली में भरा कचरा, मलवा को सड़क पर ही फेंके जाने से यहां का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। नाली के कचरे को निकाल कर बाहर दूर नहीं फेंके जाने से यह समस्या उत्पन्न हो गई है।
ग्रामवासियों ने बताया कि उक्त कार्य ग्राम के सचिव अमित चौकसे की देखरेख में किया जा रहा है लेकिन कार्य को सुव्यवस्थित तरीके से नहीं किए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। वही ग्रामवासियों को सड़क पर फैले कीचड़ मलबे से होकर जाना-आना पड़ता है। नाली में भरे पानी को निकालने के लिए मोटर का उपयोग किया गया है। जिसमें वे व्यापक स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है। पानी और नमी युक्त स्थान में करंट फैलने का भी खतरा बना हुआ है। साथ ही निर्माणाधीन कार्य में किसी पर भी प्रकार की दुर्घटना ना हो इसके लिए बैरिकेट्स भी नहीं लगाए गए हैं। ग्रामवासियों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य के दौरान ग्राम पंचायत के कर्मचारी भी पूरे समय मौजूद नहीं रहते।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।