सिवनी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार जिले में खाद्य विभाग के दल द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच सतत जारी है।
इसी क्रम में बुधवार 29 सितंबर 21 को सिवनी नगरीय क्षेत्र की विभिन्न किराना दुकानो का जांच दल द्वारा औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच हेतु नमूने लिए गए। जिसमें गुरु नानक ट्रेडर्स के निरीक्षण के दौरान फाइव स्टार ब्रांड पोहा उत्पादन एवं एक्सपायरी तिथि का उल्लेख न होने पर 41 हजार रूपये मूल्य का स्टॉक जप्त कर जाँच के लिए नमूने लिए गए हैं।
साथ ही गर्ग ट्रेडर्स से फलीदाना का नमूना राज्यस्तरीय जाँच प्रयोगशाला भेजा गया। इसी तरह प्रतीक अग्रवाल आर.एफ.एंड. सॉन्स के प्रतिष्ठान में नियमानुसार खाद्य सामग्री संग्रहित नही पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।