सिवनी। कृषि विज्ञान केन्द्र सिवनी में पदस्थ पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. के.पी.एस. सैनी को एस.डी.पी.एल की इंस्टिट्यूट ऑफ स्कॉलर्स सोसायटी बैंगलोर की संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड के लिये सम्मानित किया गया।
आपके द्वारा कृषि के साथ-साथ पशुपालन की नवीन तकनीकियों को सुदूर अंचल क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. सैनी ने अपने माता पिता एवं कृषि विज्ञान केन्द्र सिवनी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एन.के. सिंह, डॉ. ए.पी.भंडारकर, डॉ.के.के.देशमुख, जी.के.राणा, इंजी. कुमार सोनी एवं स्टॉफ के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।