पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 13 गिरफ्तार

सिवनी। कानून को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। थाना कुरई द्वारा सरकारी कामों में बाधा डालने वाले 13 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

थाना कुरई क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुप्पीटोला, सतोषा, तेलिया, रमली, खैरघाट, पोटिया, खम्बा, पाटन, चंद्रपुर, बिसापुर खण्डासा ग्रामों में बरघाट थाना अंतर्गत ग्राम पिण्डरई कलॉ के निवासी श्याम धुर्वे एवं वंश धुर्वे द्वारा पारंपरिक ग्राम सभा बनाकर कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर मीटिंग लेकर सरकारी अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध भड़का कर गांव में घुसना प्रतिबंधित करना एवं घुसने पर उनके काम में बाधा डालना डरा-धमका कर वापस भेजना, जैसे कृत्य किये जा रहे थे ।

इस संस्था के सदस्यों द्वारा दिनांक 21/08/2021 को वनरक्षक कृष्णकुमार तेकाम, खवासा (बफर) पेंच टाईगर रिर्जव सिवनी के शासकीय कार्य में बल पूर्वक बाधा डालते हुये मारपीट कर चोट पहुँचायी गई और वन विभाग द्वारा बनाये गये वॉच टावर (झोपड़ी) को तोड़-फोड़ कर दिये थे जिसकी शिकायत पर अपराध कमांक 350 / 2021 धारा 186, 353, 332, 294, 506, 34 भा०दं० वि० का पंजीबद्ध किया गया है। संस्था के सदस्यों द्वारा दिनांक 26/08/2021 को प्रार्थी हरपाल सिंह परिहार के ढाबे में जाकर अश्लील गालीयाँ देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई जिस पर अपराध कमांक 352/ 2021 धारा 294 323, 506, 34 भा०दं० वि० का पंजीबद्ध किया गया है।

दिनांक 04/09/2021 को ग्राम खवासा में संस्था के सदस्यों द्वारा विधि द्वारा स्थापित सरकार के प्रति घृणा, द्वेष व अवमान पैदा करने हेतु आदिवासी विकास वन चेतना भवन खवासा में बिना अनुमति के जबरन प्रवेश कर मीटिंग ली गई और सरकार विरोधी पर्चे भी बाँटे गए। उक्त अपराध में वन विभाग की शिकायत पर अपराध कमांक 386 / 2021 धारा 186188, 448, 124ए, 502 (ii), 120बी भा०द०वि० का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

थाना प्रभारी कुरई द्वारा उक्त प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 23/09/2021 को ग्राम कुप्पीटोला में दबिश देकर उपरोक्त अपराधों में संलिप्त 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय सिवनी में पेश किया गया जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी में गणेश पिता रामकुमार उईके निवासी कुप्पीटोला, कुरई, सिवनी। केदार परते पिता छतरसिंह परते निवासी कुप्पीटोला, रमन पिता हंसलाल कुमरे निवासी कुप्पीटोला, शरद पिता पंछीलाल करवेति निवासी कुप्पीटोला, जानकी बाई पिता इंदरलाल उईके निवासी कुप्पीटोला, सैयवंती बाई पिता ईश्वर धुर्वे निवासी कुप्पीटोला, कलावती पिता रमन कुमरे निवासी कुप्पीटोला, संगीता पिता शरद करवेति निवासी कुप्पीटोला, रंजीत उर्फ रोहित पिता ललित धुर्वे निवासी कुप्पीटोला, तीरथ सिंह कुशराम निवासी पाड़ायेर थाना बरघाट, सिवनी। राहुल इनवाती पिता गरीबचन्द इनवाती निवासी कुप्पीटोला, अजय धुर्वे पिता प्रेमलाल धुर्वे निवासी कुप्पीटोला, संदीप पिता ललित धुर्वे निवासी कुप्पीटोला, कुरई, सिवनी शामिल हैं।

सराहनीय कार्य :- अनु० अधिकारी पुलिस बरघाट शशिकांत सरयाम, थाना प्रभारी कुरई जी० एस० उईके, उनि आर० पी० गायधने, उनि रोहित ककोडिया, उनि एम० एल० उईके, उनि सदानंद गोदेवार, उनि दामिनी हेडाऊ, सउनि एस० आर० पाल, सउनि रघुराज चौधरी, सउनि रामकिशोर विश्वकर्मा, सउनि भूपेन्द्र सिंह नागेश्वर, आरक्षक चालक 512 मआर 705 एवं थाना डूण्डासिवनी, अजाक, महिला थाना, कोतवाली, यातायात एवं काम्पेक्ट प्लाटुन रक्षित केन्द्र सिवनी के बल का योगदान रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *