सिवनी। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जिला युवा कांग्रेसी के पदाधिकारियों ने देश में बढ़ती बेरोजगारी के चलते युवक सड़क पर बैठकर हाथ में कटोरा रख भीख मांग कर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध जताया।
इस अवसर पर सिवनी के बेरोजगार युवा साथी एवं जिला युवा कांग्रेस के युवकों मे जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद पंजवानी, महासचिव तबरेज अली पटेल, नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस शुभम बघेल, भरत कुमार मिश्रा, अंकित ठाकुर, शुभम झारिया, अजय गहलोत, शुभम बंदेवार, अजय बघेल, दीपक बघेल, अर्जुन, अजय, अभिषेक यादव आदि युवकों ने देश के दो करोड़ युवाओं को हर वर्ष रोजगार का सपना दिखाने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर युवा बेरोजगारों के रोजगार की मांग को लेकर सड़क पर बैठकर हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगते हुए मनाए गए जन्मदिन का विरोध प्रकट किया।
जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि आज देश की अर्थव्यवस्था अपने निचले स्तर पर है। पढ़े-लिखे डिग्री होल्डर युवा नौजवान साथी अपनी बड़ी-बड़ी डिग्रियों के बावजूद बेरोजगार बैठे हैं और हमारे प्रधानमंत्री ने हम सभी से दो करोड़ रोजगार देने की बात कही थी। रोजगार देना तो दूर आज देश के युवाओं से रोजगार छीन कर यह सरकार युवाओं को घर में बिठाने का काम कर रही है। आज प्रधानमंत्री देश की सरकारी संपत्तियों को बेचकर एवं सरकारी संस्थाओं को बंद कर अपने कुछ उद्योगपति मित्रों के हवाले कर रहे हैं एवं अपनी दोस्ती का धर्म निभा रहे हैं उक्त आरोप जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने लगाते हुए जिला कलेक्टर के नाम लिखे ज्ञापन को सौंपा।
उन्होंने आगे कहा कि शायद मोदीजी इस बात को भूल गए हैं मित्रता धर्म से ऊपर उनका राज धर्म है। उनका राजधर्म यह कहता है कि देश के युवा नौजवान जिन्होंने एकजुट होकर उनकी सरकार को बनाने का काम किया था। आज वह पढ़ लिखकर अपने घरों मे बेरोजगार बैठे हैं। हमारी आज आपसे मांग है कि अगर यह सरकार, सरकारी भर्तियां करने में असमर्थ हैं तो खुले तौर पर इन युवाओं को बता दिया जाए कि हमारे लिए आपके रोजगार से ज्यादा जरूरी अपने उद्योगपति मित्रों का कर्जा माफ कर देश के डिफाल्टरों को देश से बाहर भागने में मदद करना है। सभी युवा बेरोजगारों ने मांग की है कि नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार अगर हमें उनकी नीतियों से रोजगार नहीं दे सकती तो आज हम सभी युवा पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा लाई गई मनरेगा योजना में भी दैनिक वेतन हिसाब से श्रम करने के लिए तैयार हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।