सिवनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर को अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन सिद्धार्थ जैन के द्वारा प्रदत्त 71 पौधों का पौधरोपण कार्य प्राचार्य श्याम नारायण चौधरी हाई स्कूल जोगीगुफा द्वारा स्कूल प्रांगण में किया गया।
स्कूल के 72 विद्यार्थियों में से प्रत्येक विद्यार्थियों ने दो-दो पौधे तथा विद्यालय के शिक्षकों ने एक-एक पौधारोपण कर इन पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया।
स्कूल परिसर में कुल 251 पौधे प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए लगाए गए। विद्यालय में पूर्व में भी 200 पौधे लगाए गए थे जिनमें से 151 पौधे सुरक्षित हैं। स्कूल में अंकुर योजना, वायुदूत ऐप के माध्यम से पंजीयन की कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्यक्रम में शारदा प्रसाद डहेरिया अध्यापक त्रिलोकचंद चंद्रवंशी, नरेश अहिरवार, सत्येंद्र कहार, महेंद्र कुमार जम्मभारे अतिथि शिक्षक एवं जीवन लाल सल्लाम व नीरज नामदेव तथा सभी छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर पौधारोपण कार्य किया। सभी सहयोगी एवं छात्र छात्राओं को मिल्क केक एवं फल का वितरण प्राचार्य द्वारा किया गया। इस मौके पर
पालक दशरथ यादव, मुरारी चंद्रवंशी का भी सहयोग रहा।
भीमगढ़ पुलिस चौकी
प्रधानमंत्री मोदी के 71 वे प्राकट्य दिवस पर झिंझरई स्कूल में किया गया पौधरोपण
जिले के154किलोमीटर सुदूर आदिवास वनांचल ग्राम झिंझरई में जनशिक्ष केंद्र झिंझरई के प्राचार्य सुमेरीलाल धुर्वे ओर माध्यमिक शाला झिंझरई के प्रधानपाठक प्रमोद कुमार चौधरी के नेतृत्व में माध्यमिक ओर हायर सेकेंडरी स्कूल झिंझरई में मोदीजी के 71 वे जन्मदिन प्राकट्य दिवस में 22 पौधे का पौधरोपण किया गया। वन विभाग के सहयोग से वन परिक्षेत्र अधिकारी पाटन गोविंद प्रसाद बर्मन, परेस्टार अंकित मंगढे बुधेरा, नीलेश गोल्हानी बिजोरा पथरिया, नंदकुमार वरकड़े पाटन , सेवकराम राजपूत झिंझरई, मरावी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।