सिवनी। इन दिनों जिले भर में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है, लेकिन कोविड-19 के नियमों की अनदेखी भी सामने आ रही है। वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवाने पहुंचने वाले महिला-पुरुष को ना तो शारीरिक दूरी का पालन कराया जा रहा है और इनमें से कई लोग मास्क अच्छी तरह से भी नही लगाकर पहुंच रहे हैं। ऐसे में कोरोनावायरस व संक्रमण के फैलने का अंदेशा भी बना हुआ है। इसके साथ ही केंद्रों में अधिक संख्या में भीड़ के पहुंचने से वहां पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारी ड्यूटी स्टाफ भी व्यवस्था बनाने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मचारी जब व्यवस्था बनाने के लिए आगे आते हैं तो वहीं उल्टे ग्रामवासी उन पर भड़क जाते हैं। जिसके चलते व्यवस्थाएं बन नहीं पा रही है।
गुरुवार को उप स्वास्थ्य केंद्र फुलारा मैं वैक्सीन लगवाने पहुंचने वालों की संख्या अत्यधिक हो जाने के कारण यहां चाहू और व्यवस्थाएं नजर आए स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा बार-बार समझाए जाने के बाद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे थे।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

