सिवनी। खवासा में बाघ की हड्डियों के साथ पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर अब तक कुल सात आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। वर्तमान में जिन्हें पकड़ा गया है वे नागपुर के सीतापुर के रहने वाले हैं।
एसटीएफ जबलपुर एसटीएफ और फारेस्ट टीम की मदद से बाघ की हड्डी और नाखून के साथ दो और आरोपी दबोचे गए हैं। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। खवासा में बाघ की हड्डियों के साथ पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर अब तक कुल सात आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।
एसडीओ एसके जौहरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी राजकुमार मरकाम और कमलेश भलावी मुख्य आरोपी बालचंद बरकड़े से मिले थे। राजकुमार से नाखून और कमलेश से तीन हड्डी मिली हैं। वे भी उसे बेचने की फिराक में थे लेकिन वे जांच टीम के हत्थे चढ़ गए। वहीं पकड़े गए लोग तो तस्कर हैं लेकिन जो लोग चैन बनाकर काम कर रहे हैं वे दूसरे क्षेत्रों में हैं। इससे पहले बालचंद बरकड़े, रोशन उईके, नरबद कोडवाटे, कैलाश भलावी और राहुल भलावी को पकड़ा जा चुका है। 24 अगस्त को सामने आए मामले के बाद विभागीय जांच और तेज हो गई।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।