सिवनी। इन दिनों जिले भर में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। हाल ही में जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक के निवास के समीप डॉक्टर एके तिवारी के घर में हुई चोरी के साथ ही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से भी चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि केवलारी थाना अंतर्गत बजरंग कॉलोनी निवासी हरिकुमार तिवारी व शिवमूरत तिवारी के पड़ोसी कुशराम के घर चोरों ने धावा बोला और चोरों ने घर में रखे एक अलमारी का ताला तोड़ वहां से लगभग 90 हजार रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर चंपत हो गए।
केवलारी थाना प्रभारी एसडी सनोडिया ने बताया कि दिनांक 13-14 सितंबर की मध्यरात्रि श्रीमती ज्योति पति अखिलेश कुशराम निवासी बजरंग कॉलोनी जो अपने ही घर पर थे और खाना खाकर ऊपर के कमरे में जाकर सो गए। वहीं नीचे के कमरे में उनका एक भाई गजेंद्र सोया हुआ था। चोर पीछे के दरवाजे से आए और किचन रूम में रखी अलमारी का ताला तोड़ अलमारी में रखे लगभग 90000 रुपये कीमत के जेवरात को चुराकर चंपत हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुरई थाना प्रभारी के परिजन अखिलेश कुशराम के यहां चोरी होने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस परिवार से जुड़े होने के कारण जिला मुख्यालय से डॉग एस्कॉर्ट व फिंगरप्रिंट टीम भी केवलारी पहुंची और उन्होंने कुछ जगह के साक्ष एकत्रित किए।
बजरंग कॉलोनी में जिस घर में चोरी हुई वहां ऊपर के कमरे में जहां परिवार सोया था वही नीचे के कमरे में भी परिजन सोए हुए थे। घर में रहते हुए हुई चोरी से केवलारी के लोगों में चोरी की घटनाओं पर दहशत व्याप्त है। वही क्षेत्रवासियों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।