क्राइम शिक्षा सिवनी

एक शिक्षक ने बुद्धि के दाता भगवान श्रीगणेश और ब्राह्मणों के खिलाफ की आपत्तिजनक पोस्ट, थाने में हुई शिकायत

सिवनी। रिद्धि-सिद्धि और बुद्धि के दाता प्रथम पूजनीय भगवान श्रीगणेश की हर कोई पूजा करता है। प्रथम पूजनीय भगवान श्रीगणेश की पूजा के बाद ही लोग अपना व्यवसाय, अपने नए काम, पूजन-पाठ आदि की शुरुआत करते हैं। वही एक शिक्षक ने गुरु पद की गरिमा को नष्ट करते हुए भगवान श्रीगणेश और ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर कर दी। कुरई थाना में एक शिक्षक द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने पर थाना प्रभारी ने मामला पंजीबद्ध किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल टूरिया में पदस्थ एक शिक्षक दिलीप भिलावे ने भगवान श्रीगणेश जी व ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी।

आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया में डाले जाने के बाद रितिक दुबे टुरिया निवासी कुरई थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। कुरई थाना प्रभारी ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ विभिन्न थाना विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। एक शिक्षक द्वारा इस प्रकार के कृत्य किए जाने से शिक्षक वर्ग समेत ब्राह्मण समाज में खासा आक्रोश व्याप्त है। वहीं इस मामले में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टूरिया के प्रभारी प्राचार्य श्री ओमप्रकाश तुमड़ाम ने बताया कि उक्त आरोपित शिक्षक का स्वभाव अच्छा है फिर भी उनसे जाने अनजाने अगर सोशल मीडिया में किसी प्रकार की त्रुटि हो गई हो तो भी इसकी जांच की जाएगी।

भूल सुधार – इस समाचार में आरोपित दिलीप भिलावे की फोटो के स्थान पर गलत फोटो भूलवस लग गई है। जिन की फोटो लगी है वे प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक तुरिया के श्री ओमप्रकाश तुमड़ाम जी हैं। इनकी फोटो भूलवश आरोपित के स्थान पर फोटो लग गई थी। ताजा समाचार इसके लिए खेद व्यक्त करता है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *