क्राइम सिवनी

हिर्री नदी में मोटर बोट (पनडुब्बी) एवं पोकलेन मशीन का प्रयोग कर अवैध रूप से नदी से रेत उत्खनन, हुई कार्यवाही

सिवनी। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा अवैध उत्खनन की गतिविधियों पर नियंत्रण व वैधानिक कार्यवाही करने हेतु समस्त एसडीओपी एवं थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 11/09/2021 को रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगों द्वारा ईमलीटोला हिर्री नदी में मोटर बोट (पनडुब्बी) एवं पोकलेन मशीन (पीले रंग की) का प्रयोग कर अवैध रूप से नदी से रेत उत्खनन कर नदी के किनारे पर भण्डारण किया गया है। एवं डम्प के पास झड़ियों में मोटर बोट छिपा कर रखा गया है।

उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. के. मरावी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केवलारी को मय पुलिस बल के साथ मुखबीर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

एसडीओपी केवलारी एवं थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा द्वारा पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताए स्थान ग्राम ईमलीटोला हिर्री नदी पर दबिश हेतु रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर रेड की गई जिसमें पुलिस को ईमलीटोला से लगे हिरीं नदी के किनारे पर रेत का ढेर लगा हुआ एवं पोकलेन मशीन की चेन के निशान नदी वाले रास्ते में लगे हुए मिले। नदी के किनारे लोहे के चार मोटे पाईप पड़े हुए थे तथा नदी के बाहर किनारे पर इमलीटोला साईड में तीन स्थानों पर करीब पन्द्रह हाईवा (दो सौ घन मीटर रेत) रेत डंप मिले। डम्प से करीब पचास मीटर दूरी पर झाडियों में छिपाकर रखी हुई एक मोटर बोट इंजिन जनरेटर लगी हुई एवं प्लास्टिक की कुप्पी में करीब 30 लीटर डीजल मिला।

मोटर बोट के पास ही एक ट्रैक्टर मय ट्राली बिना नम्बर की नीले रंग की सोनालिका DI-35 जिसमें ड्रम भरे हुये मिले। पुलिस द्वारा उक्त उपकरणों एवं अवैध रेत को विधिवत जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप क्र 180/2021 धारा 379,414 भा.द.वि., 4, 21 खान एवं खनिज एक्ट, धारा 77, 177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जप्त संपत्ति में – 15 हाइवा डंप रेत कीमती 2,00,000/- रुपये, 01 मोटर बोट कीमती 60,000/- रुपये। 3. 01 ट्रेक्टर मय ट्रॉली कीमती 3,00,000/- रुपये, लोहे के पाइप एवं 30 लीटर डीजल कीमती 8,000/- रुपये। कुल मशरुका :- कुल 5,68,000/- रुपये ( पांच लाख अड़सठ हजार रुपये) ।

सराहनीय कार्य :- अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केवलारी बी एस गोठरिया, थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा निरी अजय मरकाम, उपनिरीक्षक लिखन पटले, कार्य सउनि नूरसिंग बघेल, प्रधान आरक्षक रविंद्र, आरक्षक मोनू डेहरिया, आर 691 संतोष भलावी, आर. 680 पराग, आर. 258 मुकेश, आर. 671 पारस, आर. 724 लक्ष्मण, आर 507 विनोद धुर्वे, सैनिक नीलम धुर्वे का योगदान रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *