Breaking
20 Dec 2025, Sat

जेसीबी से रातों-रात हटा दी पुलिया, मरझोर मार्ग के गड्ढे की चपेट में बाइक चालक हो रहे घायल

सिवनी। नगर से लगी ग्राम पंचायत खैरी के गांव मरझोर में सड़क पर पूर्व में बनाई गई पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने पर सड़क की पुलिया को रातों-रात हटा दिया गया है, लेकिन इसके बाद लगभग एक सप्ताह व्यतीत हो जाने के बाद भी मार्ग में हुए गड्ढे पर ना तो पुलिया बनाई गई है और ना ही राहगीरों बाइक चालकों के आने जाने के लिए कोई उचित व्यवस्था की गई है। जिसके चलते यहां से गुजरने वाले बाइक चालक आए दिन गड्ढों की चपेट में आने से गिरकर घायल हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने सड़क पर हुए गड्ढों में ईट पत्थर डालकर फिलहाल कुछ व्यवस्था है। गंगानगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के समीपस्थ गांव मरझोर के वार्ड क्रमांक 18-19 का रास्ता इन दिनों बाधित है। एक सप्ताह से मार्ग पूरी तरह से बाधित है, यहां सीसी रोड पर पाइप वाली पुलिया डाली गई थी। पुलिया में हल्के क्रेक आने के कारण रातों-रात जेसीबी मशीन से खुदाई कर पुलिया निकाल ली गई, लेकिन इसके दूसरे दिन से ही सड़क पर पुलिया का काम, निर्माण कार्य कुछ भी नहीं किया गया। जिसके चलते यहां से गुजरने वाले बाइक चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों में धनीराम, श्रीराम, राजू विश्वकर्मा आदि ने बताया कि पुलिया का शीघ्र निर्माण कार्य किया नहीं गया तो यहां बाइक चालक जख्मी होकर घायल हो रहे हैं और ऐसे में कोई बड़ा हादसा घटित हो जाए इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक सीसी रोड से हटाई गई पुलिया सड़क के किनारे डाल दी गई है लेकिन किसी भी प्रकार का काम नहीं किया गया है। क्षेत्रवासियों ने पंचायत के सचिव व ग्राम पंचायत के सरपंच से मांग की है कि शीघ्र ही पुलिया का काम पूर्ण किया जाए जिससे सड़क पर राहगीरों बाइक चालकों को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर से मांग की है कि यहां पुलिया का शीघ्र पक्का स्थाई रूप से कार्य किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *