सिवनी। बिहार से काम की तलाश में सिवनी जिले पहुंचे बेरोजगारों ने फैक्ट्री मालिक से काम मांगा और भस्मासुर की तरह फैक्ट्री मालिक को ही बंधक बनाकर अलमारी में रखे लाखों रुपए लूट कर ले गए। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपियों को बिहार जाकर पकड़ ले आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सितंबर की रात को फुलास में लूट की वारदात हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। ये है मामला- लखनवाड़ा निवासी श्रीराम पिता दादूराम बघेल की फुलारा में सीमेंट पाइप फैक्ट्री है। उसके यहां के दो कर्मचारी सगे भाई बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के हथोड़ी थाना के बिसंबर निवासी राकेश साहनी और उसका भाई पंकज ने चाकू दिखाकर उसे बांध दिया। बाद में आलमारी में रखे 1.48 लाख रुपए और कंप्यूटर सेट और प्रिंटर लूट ले गए थे। घटना की रिपोर्ट दो अक्टूबर को लखनवाड़ा थाने में दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी दोनो भाई घटना के दो दिन पहले श्रीराम के यहां काम मांगने गए थे। उन्होंने बताया था कि वे पाइप बनाना जानते हैं। इस बीच उन्होंने लूट की योजना बनाई और पूरी पड़ताल कर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने उनके पास से 1.40 लाख नकद, कंप्यूटर सेट, तीन मोबाइल जब्त किए हैं। कार्रवाई में टीआई नवीन जैन, एएसआई सतेंद्र उपाध्याय, प्रमोद भारद्वाज, प्रधान आरक्षक कुंदन वाड़ीवा, मतीन खान, सुरेंद्र तिवारी, आरक्षक अरूण झाड़े, योगेंद्र चौहान, अजेंद्र पाल, संदीप दीक्षित शामिल रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।