कोरोना : तमिलनाडु, केरल और हरियाणा के बाद अब गोवा सरकार ने बढ़ाई सख्ती, 13 तक लॉकडाउन

सिवनी। पिछले 24 घंटे में देश में 38968 से ज्यादा केस सामने आए है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख के पार हो गई है। वही तमिलनाडु, केरल और हरियाणा के बाद अब गोवा सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है और 13 सितंबर 2021 तक लॉकडाउन का ऐलान किया है।

गोवा में 24 घंटे में कोरोना के 72 नए मरीज मिले हैं और 5 मरीजों की मौत हो गई है. गोवा सरकार ने 13 सितंबर तक कोरोना कर्फ्यू को एक बार फिर बढ़ा दिया है।
गोवा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए हैं और इस महामारी से एक दिन नें पांच और मरीजों की मौत हो गई है। इसके बाद गोवा सरकार ने कोरोना वायरस के कारण लागू कर्फ्यू (Corona Curfew) को रविवार 13 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है।
गोवा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए और महामारी से 5 मरीजों की मौत हो गई और इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,74,419 हो गए हैं और मृतकों की संख्या अबतक 3,208 पर पहुंच गई है। रविवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है।

राज्य प्रशासन ने एक अधिसूचना में कर्फ्यू को 13 सितंबर की सुबह सात बजे तक बढ़ाने की घोषणा की है और राज्य सरकार ने वर्तमान में लागू प्रतिबंधों को 13 सितंबर तक बरकरार रखा है।
गोवा सरकार ने कोरोना लॉकडाउन के कई प्रतिबंधों में पिछले दिनों ढील दी थी और अनलॉक के तहत लोगों की परेशानियों को देखते हुए बाजार, दुकानें प्रतिष्ठान आदि सबको गाइडलाइन के तहत फिर से खोलने की अनुमति दी थी, लेकिन कसीनो को अभी तक नहीं खोला गया है।

सिवनी कलेक्टर ने पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण कराने दिए निर्देश – समय सीमा के बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना की विकासखण्ड वार समीक्षा  करते हुए संबंधित अधिकारियों को कोविड संक्रमण से मृत हुए माता-पिता के बच्चों को योजना का लाभ दिलाए जाने तथा आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की समीक्षा कर सभी पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाऐं जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों से कोविड टेस्टिंग की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लेकर कोविड जाँच कराने एवं कोविड -19 वैक्सीनेशन को लेकर सभी नोडल अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में संचालित टीकाकरण केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने तथा छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण कराने की बात कही। उन्होंने डेंगू-मलेरिया केसों की भी जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारी / कर्मचारियों को डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी जरूरी दवाईयाँ की उपलब्धता के निर्देश दिए तथा सभी सीएमओ तथा सीईओ जनपद पंचायतों को अपने-अपने क्षेत्रों में बस्तियों एवं नाले – नालियों में मच्छरजनित रोगों से बचाव हेतु फोगिंग तथा दवाईयों के छिड़काओं करने के निर्देश दिए।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *