सिवनी। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण व वैधानिक कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस. के मरावी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया। निर्देशों के परिपालन में दिनांक 05/09/2021 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अज्जू उर्फ अजय शिववेदी के द्वारा सट्टा खिलवाया जा रहा है।
उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस के मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी सुश्री पारुल शर्मा द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर मुखबीर के बताए स्थान पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा सट्टे के कारोबार में लिप्त सटोरिया अज्जू उर्फ अजय शिववेदी पिता स्व कलीराम शिववेदी को आर्यन किराना दुकान अकबर वार्ड सिवनी के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा सटोरिया अज्जू शिववेदी के पास से 1,00,000/- (एक लाख रूपये नगदी एवं एक एंड्रायड मोबाईल फोन कामती लगभग 15000/- (पन्द्रह हजार रूपये) व एक सटटा पटटी पर्ची जप्त की गई। उक्त सटोरिया के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 4 (क) सट्टा एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी :
1) अज्जू उर्फ अजय पिता स्व. कलीराम शिववेदी निवासी पालीटेक्नीक कालेज के पीछे सिवनी ।
जप्त संपत्ति :- 1. कुल 1,00,000/- रुपये (एक लाख रुपये ) नगद । 2.01 एंड्रॉयड मोबाइल फ़ोन कीमत 15,000 रुपये एवं सट्टा पट्टी।
कुल मशरूका: कुल 1,15,000/- रुपये ( एक लाख पंद्रह हजार रुपये ) । –
सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी श्री महादेव नागोतिया, उनि सतीश उइके, आर. महेन्द्र पटेल, आर. अमित रघुवंशी, आर. शिवम बघेल की अहम भूमिका रही।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।