शिक्षक दिवस पर गुरुजनों को किया सम्मान

सिवनी/केवलारी। 5 सितंबर 2021 महान दार्शनिक भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वश्री डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली की जयंती दिवस के अवसर पर नगर के 70 प्लस शिक्षकों का सामूहिक सम्मान कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में प्रमोद मोदी के मुख्य आतिथ्य, आर एस प्यासी के विशिष्ट आतिथ्य एवं एके साहू वरिष्ठ अध्यापक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

माता सरस्वती एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र की पुजन दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात श्री शनिदेव महाराज सामाजिक कल्याण समिति के शंकर दास वैष्णव, सुनील बघेल, संजय तिवारी, सुधीर पांडेय, संजीव अवधिया, पवन यादव, कमलसिंह ठाकुर, रमाशंकर महोबिया, आनंद कौशल, कन्हैया रजक विनीत तिवारी, दीपक झारिया, चंदन लाल भारद्वाज, अमर लाल चौरसिया, रामगोपाल नामदेव वारिष्ठ अध्यापको, सहित अन्य साथियों के द्वारा उपस्थित गुरुजनों में मंगल प्रसाद रजक, भगवत सिंह मरकाम, छिद्दीलाल चौरसिया, चंदन लाल दुबे, डीएल डहेरिया, शिवचरण पाठक, शेखन लाल तिवारी, मोहनलाल तिवारी, विनोद मिश्रा, शिवचरण पाठ और अन्य गुरुजनों का आरती उतार कर चरण पूजन कर शाल, श्रीफल, सुंदर कांड गीता संदेश सहित्य देकर सम्मानित किया गया।

चंदन लाल दुबे द्वारा समिति सदस्यों के द्वारा किए जा रहे सम्मान समारोह पर आशीर्वचन दिए।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *