क्राइम सिवनी

चपरासी ने सिवनी के वकील को पीटा, अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की गई मांग

सिवनी। जिला मुख्यालय स्थित खनिज शाखा कार्यालय के सामने 2 सितंबर को अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रुद्रदेव राहंगडाले एवं वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र शर्मा के साथ कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ चपरासी नितिन रजक एवं रवि रैकवार द्वारा जानलेवा हमला कर अधिवक्तागण को गंभीर प्राणघातक चोट पहुंचाई गई तथा अशोभनीय व्यवहार किया गया। युक्त बात अधिवक्ता जयदीप सिंह बैस द्वारा बताते इसकी कटु निंदा की है।

ऐसा लगता है कर्मचारी पर प्रशासन का अंकुश बिल्कुल भी नहीं है तथा राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है।

शासकीय कर्मचारी द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ताओं पर प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाने का जो घृणित कार्य किया गया है। उक्त घृणित कार्य की जितनी भी निंदा की जाए कम होगी। संयुक्त अधिवक्ता महासंघ. कर्मचारी द्वारा किए गए कार्य की घोर निंदा करता है। साथ ही संयुक्त अधिवक्ता महासंघ प्रशासन से पुरजोर मांग करता है कि अधिवक्ता के हित में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल प्रभाव से शीघ्र लागू की जाए । एवं अधिवक्ता साथियों से भी निवेदन करता है कि अधिवक्ता समुदाय संगठित हो जिससे कि उनके साथ होने वाले अन्याय का पुरजोर तरीके से विरोध किया जा सके। अधिवक्ता एकता जिंदाबाद लिखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता जयदेव राज कोल्हटकर, प्रदेश संगठन मंत्री, संयुक्त अधिवक्ता महासंघ, म.प्र. एक पत्र जारी किया गया है जिसकी जानकारी सिवनी के जिलाध्यक्ष युवा अधिवक्ता जयदीप सिंह बैस के हवाले से प्रेस नोट जारी कर दी है।
भवदीय
प्रभारीसचिव,सिवनी
देवेंद्र डहरवाल, अधिवक्ता
संयुक्त अधिवक्ता महासंघ।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *