सिवनी। विकासखंड लखनादौन के अंतर्गत आदेगांव थाना क्षेत्र के छपारा मार्ग में गुरुवार को दोपहर लगभग 2:30 बजे मढ़ी टिगड्डा में दो बाइक की टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर से बाइक चालक दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी बाइक में सवार दो युवतियां भी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें उपचारार्थ मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।
दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर मे हेल्मेट विहीन दोनो ही बाईक चालकों के आपस मे सिर टकराने से मौके पर ही मौत हो गई ।
आदेगांव पुलिस को घटना की जानकारी लगते ही दोनो घायल युवतियों को लखनादौन सिविल अस्पताल तथा दोनो शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए लखनादौन भिजवाया गया।
थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि घटना मे सिंगोडी निवासी कृष्णा उर्फ रामजी आत्मज बारेलाल उईके (30वर्ष ) तथा मचवाडा निवासी संजू पिता बसोडीलाल बंजारा (24वर्ष) की मौत हो गई है। साथ ही सिंगोडी की ही दो युवतियां कुमारी श्यामकली पिता चंदरसी तथा कुमारी आरती पिता धनवान उइके घायल हुई है, जिन्हे लखनादौन अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रिफर किया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक कृष्णा के साथ उक्त दोनो युवतियां आधार कार्ड व लखनादौन कॉलेज काम को लेकर लखनादौन से लौट रही थी ,वही संजू बंजारा अपने किसी काम से मचवाडा से आदेगांव की और आ रहा धा कि उक्त मढी-झिरी चमारी तिराहे पर दोनो मोटर साइकिलो की आमने-सामने की टक्कर होने से यह घटना घट गई।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।