सिवनी। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों को लेकर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा बुधवार 1 सितम्बर को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने के साथ ही संबंधित अधिकारियों की बैठक ली गई। उन्होंने प्रगतिरत आईसीयू वार्ड, पीएसए ऑक्सीजन प्लांट सहित जेएनएम नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, सीएमएचओ डॉ राजेश श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ विनोद नावकर सहित संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।
कलेक्टर डॉ फटिंग ने आईसीयू वार्ड के कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों, दवाईयाँ, सुरक्षा चिकित्सकीय उपकरणों तथा ऑक्सीजन की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यकतानुसार नवीन आवश्यक उपकरण क्रय करने का प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंनें अधिकारियों को सतत रूप से अधिक से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने ले कर जाँच कराने के आदेश दिए।
कलेक्टर डॉ फटिंग ने किया जिला पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण – कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर स्थित जिला पुनर्वास केन्द्र का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने कार्यालयीन व्यवस्थाओं के साथ दिव्यांगजनों के पुनर्वास हेतु की जा रही विभागीय गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल एवं उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग की उपस्थिति रही।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।