सिवनी। डेढ़ साल बाद वीरान कमरों में चहल-पहल नजर आई। स्कूल से लंबी छुट्टी के बाद कोरोना गाइडलाइन के नियम के तहत स्कूल का संचालन बुधवार 1 सितंबर से किया गया। स्कूल से काफी दूरी बना बैठे छात्र छात्राएं जब स्कूल पहुंचे तो उनमें काफी उत्साह स्पष्ट नजर आ रहा था। कोरोना वायरस की तीसरी लहर के खतरे के बीच लगभग डेढ़ साल बाद कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक की स्कूल का संचालन बुधवार को नियमित रूप से हुआ। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों को खोले जाने की लगातार मांग किए जाने के चलते यह निर्णय लिया है। स्कूल खुलने से पहले स्कूल प्रबंधक व प्राचार्य ने अपने-अपने स्कूल परिसर कक्षाओं को सेनेट्राइज करवाया व छात्र-छात्राओं के बैठने की उचित व्यवस्था भी बनाई। कोरोना गाइडलाइंस के तहत विद्यार्थियों को दूर-दूर बिठाया गया।
स्कूल में आज हुई पढ़ाई से छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। हालांकि स्कूल के संचालन में जहां स्कूलों में कोरोना गाइड लाइन का पालन करना पढ़ा वही बच्चों के अभिभावकों को सहमति भी ली गई। इनमें से अधिकांश अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने की सहमति दी। उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी के प्राचार्य एस सी सिंह ने बताया कि 1 सितंबर से स्कूल खोले जाने के आदेश व अभिभावकों की सहमति मिलने के साथ ही स्कूल आए बच्चों को स्कूल में अध्यापन कार्य कराया गया। स्कूल पहुंचे बच्चों सभी छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। व सभी बच्चों को अपने मुंह नाक को मास्क से ढके रहने के भी निर्देश दिए गए थे। जिसका स्कूल विद्यालय में पालन कराया गया। बच्चों के हाथों में हाथों को सेनेट्राइज किया गया।
शिक्षक पीपी पांडे ने बताया कि बच्चों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए कि वे अपनी पाठ्य पुस्तक लेखन अपने आसपास किसी भी छात्र छात्राओं को ना दें ना लें। स्कूल आने पर छात्र-छात्राओं में एक विशेष प्रकार की खुशी देखी गई।
कोरोना काल के चलते व लॉकडाउन लगाए जाने से छात्र-छात्राओं का स्कूल आना नहीं के बराबर ही था। बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही थी। हालांकि स्कूल में प्रवेश लेने व टीसी लेने समेत अन्य कार्य के लिए छात्र-छात्राएं स्कूल यदा-कदा आते रहते थे, लेकिन शासन के आदेश के बाद अधिकांश बच्चों ने अपने अभिभावकों से सहमति लेकर स्कूल आने में अपनी प्रसन्नता जाहिर की।
प्राचार्य एस सी सिंह ने बताया कि स्कूल में दर्ज संख्या 1500 की है जिसमें प्रथम दिन 400 छात्र-छात्राएं स्कूल अध्यापन कार्य के लिए विधिवत रूप से पहुंचे। यहां पहुंचे छात्र-छात्राओं में कोरोनावायरस का पालन करते देखा गया। अधिकांश विद्यार्थी अपने घर से मास्क पहन कर ही स्कूल पहुंचे। वही ऐसे भी कुछ विद्यार्थी थे जो बिना मास्क के आए थे उन्हें स्कूल से मास्क उपलब्ध कराया गया।
कोरोना महामारी के बीच 23 जुलाई 2021 से कक्षा 9वी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के स्कूलों का संचालन शुरू किया गया था लेकिन नियमों के तहत 50% संख्या के साथ सिर्फ 2 दिन ही तक स्कूलों का संचालन किया जाना था वहीं अब बुधवार 1 सितंबर से कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक 50% विद्यार्थियों की संख्या से स्कूलों का संचालन किया गया। साथ ही सप्ताह में 6 दिन स्कूलों का संचालन होगा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।