सिवनी। पुलिस विभाग में स्थानांतरण का दौर चल रहा है। इसी के चलते जिले के विभिन्न थाना में पदस्थ थाना प्रभारियों का स्थानांतरण यहां से वहां किया गया था। हाल ही में बरघाट थाना प्रभारी बनाए गए प्रदीप बाल्मिक को नए आदेश के तहत पुलिस लाइन बुला लिया गया है।
महज चंद दिनों में बरघाट थाना प्रभारी बने श्री बाल्मिक का अभी कार्यकाल 1 सप्ताह का भी नहीं हुआ था और उन्हें लाइन बुला लिए जाने से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है।
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि एजेके थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा को बरघाट थाना प्रभारी बनाया गया है व प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर बरघाट थाना प्रभारी श्री बाल्मीक को वहाँ से हटाकर मुख्यालय लाइन हाजिर स्थानांतरण किया गया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।