सिवनी। प्राचीन लक्ष्मीनारायण मन्दिर तिघरा में स्थापित सभी श्री विग्रहों का जन्माष्टमी पावन पर्व पर नवीन वस्त्राभूषण व अलंकारों से श्रंगार व श्री कृष्ण जन्म की मनमोहक कथा प्रस्तुति मंदिर मुख्यअर्चक पं बन्शी धर मिश्र द्वारा की गई।
इस पावन पर मंदिर में श्रीरामचरितमानस के सुंदरकांड के 11 पाठ का परायण का आयोजन अर्जुन सिंह बघेल ,(पूर्व कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष व पूर्व ग्राम सरपंच तिघरा)द्वारा किया गया रात्रि में श्रीकृष्ण जन्म स्तुति व आरती,प्रसाद वितरण में सभी ग्रामीण सम्मिलित हुये व रात्रि में ग्रामीण महिलाओं द्वारा जन्म की सुंदर भजन प्रस्तुती की गई।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।