सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर सुदूर आदिवासी वनांचल बारगी बांध डूब क्षेत्र की 6 पंचायतों के सेंटर ग्राम झिंझरई ओर जनशिक्षा केन्द्र हायर सेकेंडरी झिंझरई के छात्रों और ग्रामीणों के साथ संस्था प्रमुख से दिनाक 26 अगस्त 21 को केदारपुर गोंडवाना स्टूडेंट यूनिट के अध्यक्ष सहदेव मरावी,उपाध्यक्ष अरविंद मरावी,सचिव चंदन सिंह ओर रोहित सिंगराम,रंजीत उइके, ग्रामीणों को कोविड 19 टिका लगवाने प्रेरित किये और क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा किये गरीब परिवार के छात्र/ छात्रों को पढ़ाई में मादत,कालेजो में प्रवेश, ओर 6 पंचायत के 22 ग्रामो के लिए झिंझरई में सी एम राइस स्कूल खोलने,स्टेट बैंक,शाखा,ए टी एम, अस्पताल,खाद बीज वितरण,सहकारी साख सोसायटी,झिंझरई में कम्पटीशन कोचिंग ,जनजातीय लोगो के खेतों तक सड़क और बिजली,सिचाई स्थाई पम्प तक,संस्कृतिक कार्यक्रम हेतु अम्बेटकर भवन, आदिवासी,जनजातीय,पिछड़े वर्ग के छात्र/ छात्रों हेतु 100 – 100 सीटर छात्रवास,20 आवासीय गृह, स्कूल के आसपास अतिक्रमण हटाने,पिपरिया,बुधेरा, ब्यौहारी नर्मदा घाट में पक्के घाट बनाने,सोर ऊर्जा लाइट लगाने की क्षेत्रीय समस्या सुने ओर स्कूल में संस्था प्रमुख से भेंट कर प्रवेसी/अप्रवेशी छात्रों,छात्रब्रती,गणवेश, पुस्तक,अतिथि शिक्षक,भवन,मूत्रालय, शौचालयों,पेयजल, आदि की समीक्षा की गई और जिला प्रशासन मध्यप्रदेश शासन तक पहुचा कर हल करने का प्रयास रहेगा अध्यक्ष ने भरोषा दिया इस पर जनजातीय ग्रामीणों में हर्ष है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।