सिवनी स्वास्थ्य

द्वितीय चरण टीकाकरण महाअभियान में ग्रामीणों को जागरूक कर रहे कोरोना वॉलिंटियर

सिवनी। मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के आह्वान पर कोरोना वॉलिंटियर योजना के अंतर्गत सिवनी जिले के कलेक्टर राहुल हरिदास फटिंग के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद धनोरा जिला सिवनी विकासखंड समन्वयक श्याम उईके के सहयोग से कोरोना वॉलिंटियर्स के द्वारा द्वितीय चरण कोविड वेक्सिनेशन महाअभियान में बढचढकर ग्रामीणों को धनोरा के समाजसेवी युवकों द्वारा वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसका असर अच्छा खासा असर देखने को मिल रहा है ग्रामीण बड़ी संख्या में बैक्सीन लगवाने सेंटर पहुंच रहे हैं।

कोरोना वोलिएंटियर देवसिंह मर्सकोले, दीपक मर्सकोले द्वारा सरपंच पदमनाभिनी मर्सकोले, सचिव केशराम यादव, प्र0पा0श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, प्र 0पा0 सत्यप्रकाश वैद्य, कु. प्रज्ञा गोल्हानी CHO की उपाथिति में ग्राम साजपानी में वैक्सिनेशन में सहयोग किया गया। इसी कड़ी में ग्राम बेगरवानी में वोलिएंटियर विजय नागेश, राजकुमार नागेश के द्वारा भी वैक्सिनेशन में सहयोग किया गया। विख स्तर के सभी वोलिएंटियर रामप्रसादनिर्मलकर, पीतमरजक, जया श्रीवास्तव, अंकित झरिया, संदीप साहू, विनोद सरयाम, ओमप्रकाश प्रजापति, नंदकिशोर कुमरे, देवेंद्र गुनांगे, जितेंद्र डहेरिया, बैजन्ती इनवाती, वीरसिंह वैश्लेले, नेमसिंह कुमरे, रज्जनसिंह उइके, तुलसीदास गंगवाल, रामनाथ साहू, शंकर लाल सलाम, दुर्गेश्वरी भलावी, प्रार्थना भलावी संगीता सलाम, जितेंद्र डहेरिया, रायसिंह सलाम, मधुश्रीवास, विशाल श्रीवास्त्री, दीपक साहू के द्वारा अपने ग्राम में घर-घर जाकर ग्रामीणों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रहे है। जो भ्रांतिया फैली हुई है वे बीमार हो जायेंगे, जान को खतरा हो सकता है। इन सब बातो की समझाइश देकर वेक्सिनेशन में कोई खतरा नही है। वैक्सीन सुरक्षा कवच के जैसा है। इससे डरने की कोई बात नही यह लगातार समझाइश दी जा रही है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *