सिवनी। पटवारी द्वारा कामकाज को लेकर हीला हवाली और इसके बाद रुपए लेकर काम किए जाने की शिकायत मिलने पर अब पटवारियों पर सरकार सख्त हो गई है। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने शिकायत किए जाने के मामले पर अलग से हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। इस नंबर पर शिकायत करते ही पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अब गावं में किसानो से कोई भी पटवारी अगर जमीन नप्ति, या नामांकरण के लिए रिश्वत् लेता है, तो सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 96305 24516 जारी किया है। इस नंबर पर पटवारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।