Breaking
15 Oct 2025, Wed

जिला मुख्यालय पहुंची पेंशन अधिकार यात्रा

सिवनी। ट्राइबल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डी के सिंगोर के नेतृत्व में सिवनी मे पेंशन अधिकार यात्रा का आगमन हुआ। पेंशन अधिकार यात्रा पहुचने पर अम्बेडकर चौक सिवनी में जिलाध्यक्ष चित्तौड़ सिंह कुशराम, राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विपनेश जैन आई टी सेल के प्रांतीय अध्यक्ष विजय उपाध्याय, पुरानी पेंशन बहाली के जिलाध्यक्ष कपिल सनोडिया, कार्यकारी जिलाध्यक्ष नीलेश जैन , नीरज दुबे, रोशन नामी द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

कार एवं मोटरसाइकिल से रैली के रूप में वाहनों का काफिला सभा स्थल कुरई ब्लॉक के सुकतरा पहुँचा। जहाँ हजारो की संख्या में साथियो द्वारा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया । प्रांतीय अध्यक्ष एवम प्रांतीय कार्यकारणी का स्वागत कॉपी पेन से किया गया जिला अध्यक्ष चित्तौड़ सिंह कुशराम ने बताया।यह अधिकार यात्रा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर है जो पूरे प्रदेश में भ्रमण करेगी , राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विपनेश जैन ने नवीन पेंशन से होने वाली हानियों से अवगत कराया ।प्रांताध्यक्ष डी के सिंगौर ने शिक्षक साथियों को संबोधित करते हुए बताया कि nps हमारे लिए कितनी घातक है। हमारा अंशदान किस प्रकार शेयर मार्केट में लगाया जा रहा जो अनिश्चित है जिस प्रकार हमारे साथी रिटायर हो रहे उन्हें जो nps के तहत पेंशन मिल रही है उससे बुढापा गुजारना तकलीफो से भरा होगा। जिसमें जीवन यापन करना संभव ही नही। nps धोखे के अलावा और कुछ नही इसलिए साथियो हमे पेंशन अधिकार यात्रा के द्वारा लोगो को जागरूक करना होगा जगाना होगा कि हमारे साथ कितना बड़ा छल किया जा रहा । कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष चित्तौड़ सिंह कुशराम, राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विपनेश जैन , कार्यकारी जिलाध्यक्ष नीलेश जैन, कपिल सनोडिया, एम आर फारुख, शमशुन निशा मैडम, लेखेश्वरी मैडम ने सभा को संबोधित किया । कार्यक्रम में जिला कार्यकारणी से नितिन बघेल,चिंतामन सनोडिया ,मनीष मिश्रा गोविंद उइके ,विनोद शुक्ला, तहसील अध्यक्ष धनौरा अमरसिंह बघेल, संतोष वेदी, ठाकुरसिंह मरकाम, एवम ब्लॉक अध्यक्ष शत्रुघन पांडेय एवम समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *