Breaking
19 Dec 2025, Fri

कुरई मार्ग पर हवा में उड़ती कार डिवाइडर तोड़ विपरीत दिशा से आ रही कार को मारी टक्कर,,,

सिवनी। नागपुर से सिवनी तेज रफ्तार से आ रही कार ने शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे खवासा-कुरई के बीच एक वृद्ध महिला को टक्कर मारते हुए इस कदर अनियंत्रित हुई की सड़क की दूसरी ओर विपरीत दिशा में पहुंचकर सिवनी से नागपुर जा रही कार को टक्कर मार दिया। इस भीषण सड़क दुर्घटना में सिवनी से नागपुर इलाज कराने जा रहे दो लोग समेत कार चालक को चोट आई है। वही अनियंत्रित कार में सवार लोग भी घायल हुए हैं। घायलों को कुरई अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। वही गंभीर रूप से 2 घायलो को नागपुर रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के बारापत्थर क्षेत्र निवासी सुरेंद्र चौधरी पिता ताराचंद (30) सुरेंद्र की मां सुमन चौधरी (60) तथा सुरेंद्र के जीजा योगेंद्र हनुमत (32 ) बीमार सुरेंद्र के उपचार के लिए सिवनी से नागपुर कार से जा रहे थे। कार चालक राकेश मालवीय पिता स्वर्गीय ओमकार प्रसाद मालवीय (34) जब कुरई से लगभग 6 किलोमीटर आगे मेटेवानी चेक पोस्ट खवासा के समीप पहुंचे तभी नागपुर से सिवनी दिशा की ओर जा रही कार क्रमांक यूपी 78 जीएच 3324 के कार चालक ने सड़क से गुजर रही पैदल वृद्ध महिला पातुलबाई अड़माचे (75) निवासी मोहगांव को टक्कर मारी। इस टक्कर के बाद तेज रफ्तार से दौड़ रही कार के चालक का कार से नियंत्रण हट गया और कार सड़क किनारे बनी बाउंड्री से टकराकर व डिवाइडर तोड़ते हुए सिवनी से नागपुर जा रही कार को जोरदार टक्कर मार दिया।

कार की आमने-सामने हुई टक्कर से दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई। वही घायल कार चालक राकेश मालवीय ने बताया कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही कार की टक्कर से सुरेंद्र चौधरी व उनकी मां सुरमन चौधरी को गंभीर रूप से चोटे आई हैं। दोनों का कुरई में प्राथमिक उपचार कर परिजन नागपुर ले गए।

वहीं सड़क किनारे जा रही वृद्ध महिला के घायल होने पर उसे सिवनी रेफर किया गया है। साथ ही दूसरी कार में सवार लोगों को भी चोटें आई हैं। वही सिवनी से नागपुर जा रहे कर चालक राकेश मालवीय के पैर में भी चोट आई है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *