क्राइम मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी स्वास्थ्य

जिला अस्पताल में सफाई व सिक्योरिटी टेंडर में गड़बड़ी के आरोप, कार्रवाई की मांग

सिवनी। सफाई व्यवस्था व सिक्योरिटी के लिए हाल ही में जिला अस्पताल में हुए टेंडर में गड़बड़ी के आरोप कुछ अन्य कंपनियों ने लगाए हैं। अधिकारियों व अस्पताल प्रबंधन को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि फायनेंशियल बिड में एल-5 में होने के बाद भी कामथेन कंपनी को एल-1 में लाकर ठेका दे दिया गया है।

जबलपुर एक्स सर्विस मैन सिक्योरिटी फोर्स के संचालक ने शिकायत में कहा है कि 6 अगस्त को जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने इंदौर की कामथेन कंपनी को सफाई व सिक्योरिटी संबंधी व्यवस्था का कार्य आदेश जारी कर दिया गया है। टेंडर में नियमों की अनदेखी की गई है। इस मामले में अन्य कंपनियों ने भी संबंधित कंपनी को ठेका देने पर आपत्ति लगाते हुए अधिकारियों से प्रकरण में जांच की मांग की है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि कमेटी ने सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद आपत्तियों का निराकरण कर कामथेन कंपनी को कार्य आदेश जारी किया है।

शिकायत में कहा गया है कि कामथेन सिक्योरिटी सर्विस के संचालक रामकृपाल द्विवेदी ने टेंडर के साथ दिए शपथपत्र में प्रबंधन को जानकारी दी थी कि उनकी संस्था को किसी भी सरकारी या अर्धशासकीय विभाग ने ब्लैक लिस्टेड नहीं किया है जबकि कामथेन कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई कई विभागों द्वारा की गई है। साथ ही कंपनी का ठेका भी निरस्त किया गया है।

इस मामले में प्रतिद्वंदी कंपनियों की आपत्ति के बावजूद संबंधित कंपनी को कार्य आदेश जारी कर दिया गया है। 6 अगस्त को सिविल सर्जन द्वारा जारी किए गए कार्य आदेश में कंपनी को तीन सुपरवाइजर, 60 सफाई कर्मी, 20 सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराने कहा गया है। इसके एवज में हर माह जिला अस्पताल द्वारा करीब 10 लाख 33 हजार रुपये का भुगतान कंपनी को किया जाना है। गौरतलब है कि अस्पताल की निविदा में कामथेन कंपनी के अलावा मेसर्स एचएस सर्विस प्रोवाइडर, मेसर्स न्यू जयअंबे सिक्योरिटी सर्विस, मेसर्स एक्स सर्विसमेन सिक्योरिटी, मेसर्स शिवोहम बुंदेलखंड सर्विस एवं मेसर्स प्रथम नेशनल सिक्योरिटी सर्विस शामिल थे। जिनका फायनेंशियल बिड खोला जाना प्रस्तावित किया गया था।

समिति में लिए गए निर्णय के अनुसार टेंडर की शर्तों व नियमों के तहत कामथेन कंपनी को अस्पताल में सफाई व सुरक्षा का ठेका दिया गया है। शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। टेंडर प्रक्रिया में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है। पार्थ जायसवाल सीईओ जिला पंचायत सिवनी।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *